बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती राज्य के स्वास्थ्य विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के लिए की जाएगी। इन पदों के लिए मेडिकल कॉलेजों के 25 विभागों में वैकेंसी निकाली गई हैं। उम्मीदवार 8 अप्रैल 2025 से 7 मई 2025 तक https://bpsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/04/05/26ga7ooKOA7E3HFbGP8F.jpeg)
पदों की जानकारी
- एनाटॉमी (Anatomy) - 69
- एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (Anesthesiologist) - 125
- स्त्री रोग एवं प्रसव (Obstetrics and Gynecology) - 120
- औषधि (Pharmacology) - 120
- शिशु रोग (Pediatrics) - 106
- और अन्य 25 विभागों में विभिन्न पद।
/sootr/media/media_files/2025/04/05/z2NHuwc2k8EnavwSGYmV.jpg)
योग्यताएं
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को संबंधित फील्ड में एमडी/एमएस/डीएनबी/एमडीएस की डिग्री की आवश्यकता है। इसके अलावा, उम्मीदवार को मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए। बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के पदाधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं, यदि वे विषय विशेष में पीजी डिग्री और तीन साल का शैक्षणिक अनुभव रखते हैं।
ये भी पढ़ें... सुकन्या समृद्धि योजना: बेटी की शादी और पढ़ाई की नहीं होगी टेंशन, बस इस योजना में करें आवेदन
आयु सीमा
- अनारक्षित वर्ग (General) - 48 साल तक।
- आरक्षित वर्ग (Reserved) - 48 साल तक।
ये भी पढ़ें... AAI ATC Recruitment : एयरपोर्ट अथॉरिटी में मिल रही सरकारी नौकरी, जल्द शुरू होंगे आवेदन
सैलरी
- सैलरी: 15600 से 39100 रुपए
- ग्रेड पे: 6600 रुपए
चयन प्रक्रिया
- इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, प्राप्तांक और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट सूची से किया जाएगा। शैक्षणिक अनुभव, बीमारियों के क्षेत्र में कार्य अनुभव और इंटरव्यू में प्राप्त अंक से मेरिट तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें... RPSC Recruitment 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया