/sootr/media/media_files/2025/04/05/YMMGNLS64ayLDIHWf2Wf.jpg)
RPSC Recruitment 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 में ऊर्जा विभाग और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती में असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर और जूनियर केमिस्ट के पद शामिल हैं। अगर आप सराकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन के लिए RPSC की आधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
ऊर्जा विभाग में असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर पद
RPSC ने असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के 9 पदों पर भर्ती निकाली है। यह पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जूनियर केमिस्ट पद
इसके अलावा, जूनियर केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास केमिस्ट्री में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए और वे 21 से 40 वर्ष के बीच होने चाहिए। जूनियर केमिस्ट पद के लिए आवेदन 9 अप्रैल 2025 से 8 मई 2025 तक किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें...IDBI Bank Recruitment : बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का मौका
योग्यता
असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा
- आयु सीमा: 21 से 40 साल
ये भी पढ़ें... UKPSC Recruitment : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में नई भर्ती का ऐलान, जानें क
जूनियर केमिस्ट
- केमिस्ट्री में एमएससी (सेकेंड डिविजन के साथ)
- आयु सीमा: 21 से 40 साल
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग / अन्य राज्यों के उम्मीदवार: ₹600
- ओबीसी/बीसी: 400 रुपए
- एससी/एसटी: 400 रुपए
- करेक्शन शुल्क: 500 रुपए
ये भी पढ़ें...Nursing Officer Recruitment : डिप्लोमा होल्डर के लिए बेहतरीन मौका, जल्द करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।
- सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सही ढंग से भरें।
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।
- आवश्यक डाक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आदि) अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें: सबमिट करने से पहले एक बार सभी जानकारी की जांच कर लें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक