/sootr/media/media_files/NXCWJuVc9TOiqp1uCIw6.jpg)
सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) ने ग्रुप बी और सी कैटेगरी के कई पदों पर भर्ती के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि इस भर्ती के लिए मई-जून में आवेदन मांगे गए थे। लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी तकनीकी दिक्कतों के चलते आवेदन करने से चूक गए थे।
इसी के लिए अब बीएसफ ने इन अभ्यर्थियों के अनुरोधों को स्वीकार करते हुए एप्लीकेशन विंडो फिर से ओपन कर दी है। जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के तहत बीएसएफ में कुल 141 वैकेंसी निकाली गई है।
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो इस लिंक से जाकर कर सकते हैं rectt.bsf.gov.in । ये आवेदन 11 जुलाई से 25 जुलाई तक करना है।
किन पदों पर भर्ती
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ में इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन, एएसआई स्टाफ नर्स, एएसआई लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, कांस्टेबल टेक्निकल ( ओटीआरपी, एसकेटी, फिटर, कारपेंटर,वीकल मैकेनिक, ऑटो इफेक्ट, वीकल मैकेनिक, बीएसटीएस ), हेड कांस्टेबल वेटनरी और कांस्टेबल केनलमैन के पदों पर भर्ती होने वाली है।
कितने पदों पर भर्ती
- इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन-2
- एएसआई स्टाफ नर्स-14
- एएसआई लैब टेक्नीशियन-38
- एएसआई फिजियोथेरेपिस्ट-47
- एएसआई वीकल मैकेनिक-3
- कांस्टेबल टेक्निकल-3
- हेड कांस्टेबल वेटनरी-4
- कांस्टेबल केनल मैन-2
कितना है आवेदन शुल्क
बीएसएफ में निकली भर्ती के लिए जनरल/ओबीसी/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 247.20 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। इसी के साथ एससी/एसटी और दिव्यांग और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 47.2 रुपए है।
सैलरी
- इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन- 44900-142400/-
- स्टाफ नर्स-35400-112400/-
- ASI लैब टेक्नीशियन-29200-92300/-
- ASI फिजियोथेरेपिस्ट-29200-92300/-
- एसआई वीकल मैकेनिक (मैकेनिक)-35400-112400/-
- कांस्टेबल केनलमैन- 21700-69100/-
- हेड कांस्टेबल वेटनरी-25500-8100/-
- कांस्टेबल ग्रुप सी पोस्ट-21700-69100/
Notification
Apply Link
NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 57वें कोर्स के लिए आवेदन शुरू