/sootr/media/media_files/2025/12/18/btsc-bihar-pump-operator-recruitment-2026-government-jobs-apply-online-2025-12-18-13-38-33.jpg)
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) आपके लिए पंप ऑपरेटर के पदों पर भर्ती का शानदार मौका लेकर आया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.pariksha.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।
चलिए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए आप कब और कैसे अप्लाई कर सकते हैं और आवेदन की आखिरी तारीख क्या है?
किस कैटेगरी में कितने पद?
BTSC ने इस बार कुल 191 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा है। इन पदों को अलग-अलग वर्गों के हिसाब से इस प्रकार बांटा गया है।
सामान्य वर्ग (General): 77 पद
ईडब्ल्यूएस (EWS): 19 पद
अनुसूचित जाति (SC): 31 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 02 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 33 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 23 पद
पिछड़ा वर्ग महिला (BC-Female): 06 पद
बिहार पंप ऑपरेटर भर्ती की 5 बड़ी बातें👉 बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने पंप ऑपरेटर के 191 पदों पर भर्ती निकाली है। 👉 इस नौकरी के लिए 10वीं पास, फिटर या मशीनिस्ट ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है। 👉 आवेदन के लिए उम्र 18 साल से कैटेगरी के हिसाब से 37 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। 👉 12 जनवरी 2026 तक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 👉 सिलेक्शन तकनीकी योग्यता, रिटन एग्जाम और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। | |
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (Matric) पास होना जरूरी है। इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास मशीनिस्ट (Machinist) या फिटर (Fitter) ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। बिना तकनीकी डिग्री के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए- सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा, RRB ने रेलवे भर्ती कैलेंडर 2026 किया जारी
एज लिमिट
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा कुछ इस प्रकार है।
सामान्य पुरुष: 37 वर्ष
सामान्य महिला: 40 वर्ष
BC/EBC (पुरुष व महिला): 40 वर्ष
SC/ST (पुरुष व महिला): 42 वर्ष
ये खबर भी पढ़िए- 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, इस राज्य में निकली 6110 पदों पर आंगनवाड़ी में सीधी भर्ती
/sootr/media/post_attachments/ee03b6dc-477.png)
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप
फॉर्म भरने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स का यूज करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल btsc.pariksha.nic.in को ओपन करें।
होमपेज पर Notifications वाले हिस्से में जाकर PUMP OPERATOR लिंक को खोजें।
Apply बटन पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अपनी निजी जानकारी, फोटो और सिग्नेचर को ध्यानपूर्वक अपलोड करें।
आखिरी में 100 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
सबमिट करने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
ये खबर भी पढ़िए- 10वीं पास के लिए बिहार में 1907 पदों पर भर्ती, 05 जनवरी तक BTSC Bihar Vacancy करें अप्लाई
सिलेक्शन प्रोसेस
बिहार पंप ऑपरेटर भर्ती में चयन मेरिट लिस्ट और पेपर के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी तकनीकी जानकारी पर पकड़ मजबूत रखनी होगी। आवेदन फीस सभी वर्गों के लिए मात्र 100 रुपए रखी गई है। आप इसे यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं। Jobs in Bihar Technical Service Commission | बिहार तकनीकी सेवा आयोग में नौकरी | BiharNews | government job
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us