CBSE Jobs: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सुपरिंटेंडेंट (Superintendent) और जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पदों पर भर्ती निकाली है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीबीएसई ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती को लेकर आवेदन 1 जनवरी से शुरू हो गए है, आवेदन की लास्ट डेट 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
CBSE ने जारी किया नोटिफिकेशन
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह भर्ती अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर होगी। इस भर्ती माध्यम से टोटल 212 पद भरे जाने हैं, जिनमें सुप्रीटेंडेंट के लिए 142 पद और जूनियर असिस्टेंट के लिए 70 पद हैं। कैंडिडेट्स पात्रता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेंगे। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सुपरिंटेंडेंट (Superintendent)
- आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष, महिलाओं और दिव्यांगों को 10 साल की छूट।
- शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता, साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन (Windows, MS-Office, Internet) का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)
- आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष।
- शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12 या समकक्ष योग्यता, और कंप्यूटर टाइपिंग की स्पीड अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली SO की बंपर वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
आवेदन कैसे करें?
- पहले CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “सीबीएसई भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में सभी आवश्यक डिटेल भरें।
- इसके बाद अपने डाक्यूमेंट को अपलोड करें।
- फिर आवेदन पत्र जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन का प्रिंट कर लें।
चयन होने के बाद कहां होगी नियुक्ति?
चयनित उम्मीदवारों को सीबीएसई के विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा, जिनमें प्रमुख कार्यालयों के नाम हैं, अजमेर, इलाहाबाद, भोपाल, गुवाहाटी, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, पटना, तिरुवनंतपुरम, पंचकुला, पुणे, विजयवाड़ा, रायबरेली (ACCPD)। उम्मीदवारों को सीबीएसई के कार्यालयों में तैनाती दी जाएगी, और यह तैनाती संगठन की आवश्यकता के आधार पर की जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें