/sootr/media/media_files/xJhhPzWLqfcOYRe2RfeJ.jpg)
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( CCIL ) की इन भर्तियों के लिए अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है। तो इन पदों पर आपको 1.40 लाख तक की सैलरी मिल सकती है। जिन अभ्यर्थियों को इन पदों पर आवेदन करना हो, वह कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( CCIL ) की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स जरूर देख लें।
214 पदों पर हैं भर्तियां
कॉटन कॉर्पोरेशनऑफ इंडिया लिमिटेड ( CCIL )की ओर से कुल 214 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं। इसमें अलग अलग विभागों में जूनियर असिस्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए सीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
किस पद पर कितनी है भर्तियां
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( CCIL ) की भर्तियों में सबसे अधिक पद जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव के हैं। इन पदों पर 120 भर्तियां होनी हैं। इसी तरह जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के 40 पद हैं।
वहीं जूनियर असिस्टेंट जनरल, मैनेजमेंट ट्रेनी अकाउंट के 20-20 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मैनेजमेंट ट्रेनी ( मार्केटिंग ) के 11 पद निकले हैं। जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांसलेटर, असिस्टेंट मैनेजर लीगल, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के एक एक पदों पर भी भर्तियां हैं।
योग्यता
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( CCIL ) की ओर से निकाली गईं। इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी के पास एग्रीकल्चर में बीएससी/ बैचलर डिग्री इन कॉमर्स ( बीकॉम ) / हिंदी और इंग्लिश के साथ ग्रेजुएशन – पीजी/ एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट या एग्रीकल्चर रिलेटेड मैनेजमेंट/ सीए/ सीएमए आदि की डिग्री होनी चाहिए।
हालांकि अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित हैं। इसे आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
उम्र
इन भर्तियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30- 32 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को आरक्षण के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
कैसे होंगी भर्तियां
जानकारी के मुताबिक कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( CCIL )की इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षाएं होंगी। लिखित परीक्षाओं का आयोजन नई दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पटना लखनऊ, जयपुर आदि शहरों में किया जाएगा।
लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा तब जाकर फाइनल सिलेक्शन होगा।
सैलरी
अगर किसी अभ्यर्थी का चयन असिस्टेंट मैनेजर लीगल, असिस्टेंट मैनेजर ऑफिशियल लैंग्वेज के पद पर होता है, तो उसे 40 हजार -1 लाख 40 हजार रुपए प्रतिमाह तक की सैलरी मिलेगी।
मैनेजमेंट ट्रेनी ( मार्केटिंग ), जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के पद पर 30 हजार- 1 लाख 20 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी निर्धारित है। जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट अकाउंट्स, जूनियर असिस्टेंट जनरल, जूनियर असिस्टेंट हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर 22 हजार -90,हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी तय है।
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंछत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करेंरोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/Eag8jP5fkHhJ7TKJBwGw.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us