CISF में 10वीं पास के लिए 1124 पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती निकली है। सीआईएसएफ ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। देखें वैकेंसी की पूरी डिटेल

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
cisf constable driver recruitment 2025

CISF recruitment 2025। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CISF Constable Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर भर्ती निकाली हैं। यदि आप 10वीं कक्षा पास है और ड्राइविंग का अनुभव रखते हैं, तो यह नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

CISF में 1124 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 4 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़े और इस डेट्स को याद रखें। समय रहते आवेदन फॉर्म भरें। ताकि किसी भी प्रकार की गलती से बचा जा सके।

पदों और वेतन की जानकारी

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, टोटल 1124 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें कांस्टेबल/ड्राइवर के 845 पद और कांस्टेबल/ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर के 279 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। यह वेतन उम्मीदवारों की पात्रता और अनुभव के आधार पर तय होगा।

RRB Group D Recruitment: रेलवे ने 32 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी

क्वालिफिकेशन और एज लिमिट

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य।
  • अनुभव और लाइसेंस: उम्मीदवार के पास हैवी मोटर व्हीकल, ट्रांसपोर्ट व्हीकल, लाइट मोटर व्हीकल या गियर वाली मोटरसाइकिल चलाने का वैलिड लाइसेंस होना चाहिए। इसके साथ ही 3 साल का ड्राइविंग अनुभव भी जरूरी है।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

शारीरिक मापदंड

CISF भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कुछ खास शारीरिक मानदंडों को पूरा करना होगा। यह मापदंड विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग हैं।

सीना (Chest)

  • जनरल कैटेगरी, EWS, SC, OBC: 80 सेमी (फुलाने के बाद 85 सेमी)
  • गढ़वाल, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा: 78 सेमी (फुलाने के बाद 83 सेमी)
  • एसटी कैटेगरी: 76 सेमी (फुलाने के बाद 81 सेमी)

सिविल सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी, जानिए इस बार कितने पद पर निकली वैकेंसी

लंबाई (Height)

  • जनरल कैटेगरी, EWS, SC, OBC: 167 सेमी
  • गढ़वाल, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा: 160 सेमी
  • एसटी कैटेगरी: 160 सेमी

फीस (Application Fee)

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपए।
  • एससी/एसटी के निशुल्क।

कैसे करें आवेदन

  • CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' बटन पर क्लिक करें और सभी जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट जरूर निकालें।

युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर

यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 3 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी और सुरक्षित नौकरी का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों को शारीरिक मानदंडों और शैक्षिक योग्यताओं को पूरा करना होगा।

HPCL ने निकाली बंपर वैकेंसी, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, जानें डिटेल

MP में शिक्षकों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब से करें आवेदन?

दिल्ली न्यूज सरकारी नौकरी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल वैकेंसी 10वीं पास कैंडिडेट्स नौकरी CISF Recruitment