कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती, जानें अंतिम तिथि
कोल इंडिया ने 434 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती शुरू की है। आवेदन 15 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक हैं। सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 1 हजार 180 रुपए है, अन्य के लिए निःशुल्क है।
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL- COAL INDIA LIMITED) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो कोल इंडिया लिमिटेड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें, ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें। इसमें कुल 4सौ 34 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों के लिए पद उपलब्ध हैं।