रजिस्ट्री के साथ ही हो जाएगा नामांतरण, नहीं करना होगा अलग से आवेदन

नई प्रक्रिया में रजिस्ट्री कराते समय ही नामांतरण की प्रोसेस पूरी कर ली जाएगी। यानी कि नामांतरण के लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा। सबसे बड़ी बात लोगों को नामांतरण के लिए आरआई या पटवारी के पास जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Property name transfer will happen along with registry the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 Property name transfer will happen along with registry : प्रॉपर्टी खरीदने के बाद नामांतरण की लंबी प्रक्रिया है। इसका फायदा फर्जीवाड़ा करने वाले उठा लेते हैं। दरअसल, वे एक ही प्रॉपर्टी की अलग- अलग लोगों को रजिस्ट्री कर देते हैं। इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए नामांतरण की प्रोसेस में बदलाव किया जा रहा है। इसकी शुरुआत राजधानी रायपुर से होने जा रही है। 

पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े की चौंकाने वाली रिपोर्ट... बड़े अफसर बेकसूर!

अलग से आवेदन करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

दरअसल, नामांतरण के लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत पड़ती है। ऐसा प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के बाद होता है। अमूमन इसमें एक महीना तक लग जाता है। रजिस्ट्री की सर्टिफाइ कॉपी मिलने के बाद ही नामांतरण के लिए आवेदन किया जा सकता है। कई मामलों में तो संपत्ति मालिक की तरफ से ही नामांतरण की प्रोसेस में देरी की जाती है।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

 

नई प्रक्रिया में रजिस्ट्री कराते समय ही नामांतरण की प्रोसेस पूरी कर ली जाएगी। यानी कि नामांतरण के लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा। इसके लिए भू-राजस्व सहिंता में बदलाव किया गया है। सबसे बड़ी बात लोगों को नामांतरण के लिए आरआई या पटवारी के पास जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

BJP-कांग्रेस नेताओं ने बरसाए लात-घूंसे... पुलिस भी नहीं रोक पाई

सॉफ्टवेयर किया जा रहा तैयार

जानकारी के अनुसार राजस्व संहिता में संशोधन के बाद रजिस्ट्री के लिए एक अलग से सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। यह भुइयां पोर्टल से जुड़ा रहेगा। इस सॉफ्टवेयर को एनआईसी-चिप्स की मदद से  तैयार किया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर में जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही खरीदार या भूमि स्वामी का नाम  पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा। 

नए BJP प्रदेश अध्यक्ष बांटेंगे टिकट, 17 जनवरी को नाम की घोषणा

 

FAQ

नामांतरण की प्रक्रिया में बदलाव क्यों किया जा रहा है ?
नामांतरण की प्रक्रिया में बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि फर्जीवाड़े को रोका जा सके। वर्तमान में, कुछ लोग एक ही प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री अलग-अलग लोगों से करवा लेते हैं। नए बदलाव से रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी, जिससे फर्जीवाड़ा कम होगा।
नई प्रक्रिया में रजिस्ट्री के बाद क्या बदलाव होगा ?
नई प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्री करते समय ही नामांतरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब लोगों को नामांतरण के लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा और न ही आरआई या पटवारी के पास जाने की जरूरत पड़ेगी।
इस नई प्रक्रिया को लागू करने के लिए क्या तैयारी की जा रही है?
इस नई प्रक्रिया को लागू करने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, जो भुइयां पोर्टल से जुड़ा होगा। इस सॉफ्टवेयर की मदद से रजिस्ट्री के साथ ही खरीदार या भूमि स्वामी का नाम पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा।

 

Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज CG News cg news in hindi छत्तीसगढ़ रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा न्यूज cg news hindi cg news today cg news live news ऑनलाइन रजिस्ट्री cg news live