पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े की चौंकाने वाली रिपोर्ट... बड़े अफसर बेकसूर!

Rajnandgaon constable recruitment fraud case : प्रारंभिक जांच में टीम को किसी भी सीनियर अफसर के इस धांधली में शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं। इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Rajnandgaon constable recruitment fraud case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rajnandgaon constable recruitment fraud case : राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुई फर्जीवाड़े की रिपोर्ट में बड़ी ही चौंकाने वाली बात सामने आई है। प्रारंभिक जांच में टीम को किसी भी सीनियर अफसर के इस धांधली में शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं। इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 7 पुलिसकर्मी, हैदराबाद की टाइम टेक्नोलॉजी कंपनी के 5 तकनीशियन और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। 

इस रिपोर्ट की मानी जाए तो भी सवाल ये उठता है कि पुलिसकर्मियों ने इतना बड़ा फर्जीवाड़ा कर लिया और अफसरों को भनक तक नहीं लगी। आखिर एक सिपाही इतने बड़े स्तर पर धांधली कैसे कर सकता है।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

आरक्षक की मौत मामले की अंतरिम रिपोर्ट तैयार

सिपाही अनिल रत्नाकर की मौत के मामले में जांच टीम ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश कर दी है। जांच में सामने आया है कि रत्नाकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी और वह पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी में शामिल था। जांच में पता चला है कि मृतक अनिल रत्नाकर (25) ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में आने वाले उम्मीदवारों से पैसे लेकर उनके नंबरों में हेरफेर किया। 

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग रिपोर्ट का इंतजार

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ASP देवचरण पटेल के अनुसार चार सदस्यीय जांच दल ने 42 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स ( सीडीआर ) और बैंक स्टेटमेंट का विश्लेषण किया। जांच टीम मृतक के फोन की डेटा रिकवरी रिपोर्ट, उसके बाएं हाथ की हाथ पर लिखे सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इन रिपोर्ट्स के आने पर ही जांच का प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।

BJP-कांग्रेस नेताओं ने बरसाए लात-घूंसे... पुलिस भी नहीं रोक पाई

21 दिसंबर 2024 को लगा ली थी फांसी

उल्लेखनीय है कि पुलिस भर्ती में लेन-देन के आरोप के बाद 21 दिसंबर 2024 को आरक्षक अनिल रत्नाकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वो खैरागढ़ पुलिस में पदस्थ था और भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा हुआ था। सरायपाली बसना का रहने वाला था। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि आरक्षक भर्ती धांधली में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है, अधिकारियों को बचाया जा रहा है। इसमें सभी शामिल हैं।

भूपेश बघेल पर बड़ा संकट... ED शराब घोटाले में ले सकती है टारगेट पर

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News राजनांदगांव न्यूज Constable recruitment exam scam constable recruitment cg news in hindi cg news hindi cg news today पुलिस आरक्षक भर्ती फिजिकल टेस्ट cg news live news cg news live