/sootr/media/media_files/2025/01/09/EmblK2U7tECVypkeCWj5.jpg)
Chhattisgarh liquor scam case Kawasi Lakhma ED interrogation : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी से ED दफ्तर में पूछताछ हो रही है। दोनों गुरुवार यानी 9 जनवरी 2025 की सुबह ED दफ्तर पहुंचे। इससे पहले शराब घोटाले केस में 3 जनवरी को भी दोनों से ED ने 8 घंटे पूछताछ की थी। गुरुवार को दिन में 12 बजे ईडी ने उन्हें बुलाया था। रात करीब आठ बजे लखमा बाहर आए। उन्होंने कहा कि ज्यादा पूछताछ नहीं हुई। मुझे अगली बार CA के साथ बुलाया गया है। भाजपा और सरकार के लोग परेशान करने की साजिश कर रहे हैं।
क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के
लखमा ने बताया था खुद को अनपढ़
जानकारी के अनुसार कवासी लखमा ने कांग्रेस सरकार के समय चलाए गए शराब के सिस्टम को लेकर ED को जानकारी दी है। पिछली बार हुई पूछताछ में लखमा ने खुद के अनपढ़ होने, दस्तावेज में क्या लिखा था यह, समझ नहीं आने की बात कर ED के अफसरों को कन्फ्यूज भी करते रहे।
तमन्ना भाटिया पूरी करेगी दीवानों की तमन्ना...अदाओं से लुट जाएंगे लवर्स
भूपेश बघेल सरकार में हुआ घोटाला
ईडी की जांच के अनुसार तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए शराब घोटाले को अंजाम दिया गया था। इस मामले की जांच ACB भी कर रही है। इसकी जांच के अनुसार साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब दुकानों से अवैध शराब डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेची गई थी। इससे शासन को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है।
HMPV वायरस का बढ़ा खतरा, इस राज्य में मास्क लगाना जरूरी, वरना पड़ेगी...
CGPSC की एक पोस्ट के लिए 642 कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम
FAQ