CGPSC की एक पोस्ट के लिए 642 कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम

सरकारी नौकरी में भर्ती निकलते ही युवाओं में जोश भर गया है। एक पद पर करीब 600 से अधिक दावेदार है। वहीं 246 पदों के लिए एक लाख से अधिक कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
642 candidates appear in exam for one post of CGPSC

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सरकारी नौकरी में भर्ती निकलते ही युवाओं में जोश भर गया है। एक पद पर करीब 600 से अधिक दावेदार है। वहीं 246 पदों के लिए एक लाख से अधिक कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। दरअसल, 246 पदों पर यह भर्ती होगी। इसके लिए 1.58 लाख आवेदन मिले हैं। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आवदेन की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है। 

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

पीएससी में कड़ी प्रतिस्पर्धा

राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए  9 फरवरी को प्रीलिम्स होगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) से तैयारी की जा रही है। प्रदेश के युवाओं में राज्य सेवा परीक्षा के प्रति साल दर साल रुझान बढ़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों से इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए सीजीपीएससी को करीब एक लाख 58 हजार फॉर्म मिले हैं। जानकारों का कहना है कि शासकीय सेवाओं में प्रति युवाओं का रुझान शुरू से ही रहा है।

छत्तीसगढ़ का महाकुंभ...संगम से 750 मीटर दूर भरेगा राजिम कुंभ कल्प मेला

कुछ वर्षों में राज्य सेवा परीक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। यही वजह है कि इस परीक्षा में सामान्य ग्रेजुएशन के अलावा, इंजीनियर, मैनेजमेंट, मेडिकल समेत अन्य की पढ़ाई करने वाले छात्र शामिल हो रहे हैं। आने वाले वर्षों में कंपीटिशन और बढ़ेगा। इस बार की परीक्षा में यदि एक लाख उम्मीदवार भी शामिल होते हैं, तब भी एक पोस्ट के लिए चार सौ से अधिक उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के


सबसे अधिक इन पदों पर निकली भर्ती

राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती होगी। इसमें सबसे अधिक पद आबकारी उप निरीक्षक के 90 है। डिप्टी कलेक्टर के लिए 7 पद है। इसी तरह इस बार डीएसपी के लिए 21 पोस्ट है। पिछली बार डीएसपी का पद नहीं था। इनके अलावा अन्य पद जैसे,

छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक (वित्त विभाग), सहायक संचालक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), सहायक संचालक / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारी निरीक्षक/ सहकारिताविस्तार अधिकारी व सहायक जेल अधीक्षक का है।

 

नक्सली भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से दुखी, कही ये बड़ी बात

CGPSC government job government jobs CGPSC Exam Start Government job in Chhattisgarh government job Chhattisgarh Government Job Alert GOVERNMENT JOBS 2024 Chhattisgarh Government Job Vacancy CG Government Job Vacancy Chhattisgarh Government Job Recruitment CGPSC Exam government jobs vacancy CGPSC EXAM 2024