/sootr/media/media_files/2025/01/03/bAmEoMuXLRCPwUMVhRY6.jpg)
Police Naxalite Encounter Sornamal Jungle Gariaband District : नक्सलियों की ओर से बिछाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में तीन जवान आ गए। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना बीजापुर जिले की है।
डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान तोड़का के पास यह ब्लास्ट हुआ है। उधर, गरियाबंद जिले में फोर्स ने तीन नक्सलियों को मार गिराया।
कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि की पिटाई...गाल पर चांटे बरसाए,देखें वीडियो
300 जवानों ने नक्सलियों को घेरा
गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार DRG ( डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड ) और STF ( स्पेशल टास्क फोर्स ) की टीम ने नक्सलियों को घेरा है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों के करीब 300 जवान मौके पर मौजूद हैं।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से सीनियर इंस्पेक्टर ने मांगे 2 लाख, ACB ने पकड़ा
ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी जवानों ने घेराबंदी की थी। इससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
रेपिस्ट के बच्चे को जन्म देना मजबूरी नहीं...नाबालिग का होगा अबॉर्शन
बस्तर से भागकर गरियाबंद इलाके में आए
इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कई ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये नक्सली बस्तर से भागकर इस क्षेत्र में सक्रिय थे।
डिप्टी रेंजर सहित पूरी टीम को जमकर पीटा , वर्दी फाड़ी...जान बचाकर भागे
मुठभेड़ के साथ सर्चिंग ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के साथ सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।