डिप्टी रेंजर सहित पूरी टीम को जमकर पीटा , वर्दी फाड़ी...जान बचाकर भागे

Attack on forest department team Bilaspur : लकड़ी तस्करों को पकड़ने गए डिप्टी रेंजर सहित वनकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में डिप्टी रेंजर सहित पूरी टीम की वर्दी फट गई।

author-image
Marut raj
New Update
Attack on forest department team Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Attack on forest department team Bilaspur : बिलासपुर के जंगल से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लकड़ी तस्करों को पकड़ने गए डिप्टी रेंजर सहित वनकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में डिप्टी रेंजर सहित पूरी टीम की वर्दी फट गई। बदमाश उनकी पिटाई के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने लगे। डिप्टी रेंजर और वनकर्मियों को बाइक छोड़कर भागना पड़ा।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

सेमरिया गांव में बदमाशों ने घेरा

जानकारी के अनुसार देवी सिंह भारद्वाज वन विभाग में डिप्टी रेंजर हैं। उनकी पोस्टिंग कोटा क्षेत्र के सेमरिया सर्किल में है। गुरुवार को वह बीट गार्ड रामकिशन यादव, श्रमिक जीवन सिंह और दशरथ लाल गंधर्व के साथ दो बाइक पर सवार होकर मानपुर गांव जाने के लिए निकले थे।

भिलाई , रिसाली में दो दिन 4 और 5 जनवरी को नहीं आएगा पानी, जानिए वजह

इसी दौरान उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि सेमरिया गांव में शिव तालाब के पास लकड़ी की तस्करी करने के लिए कुछ लोग पिकअप लेकर खड़े हैं। डिप्टी रेंजर और वनकर्मी सेमरिया पहुंच गए। इस दौरान बाड़ी के पास एक पिकअप खड़ी थी, जो खाली मिली। इस पर डिप्टी रेंजर जांच करने बाड़ी तरफ चले गए। 

इंस्टाग्राम वाले बॉयफ्रैंड निकले चोर...दोनों की गर्लफ्रैंड भी गिरफ्तार

कुल्हाड़ी से हमला करने वाले थे बदमाश

वन विभाग की टीम को देखकर टम्पाल सिंह ध्रुव अपने साथी दिनेश और अंधियार सिंह के साथ वहां पहुंच गया। उसने डिप्टी रेंजर के साथ पहले गाली-गलौज की। उनकी मना करने पर उसने डिप्टी रेंजर के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनकी वर्दी फट गई।

उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कुल्हाड़ी निकाल लिया। हमलावरों से बचने के लिए डिप्टी रेंजर और वनकर्मी बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। इस दौरान हमलावरों ने उनकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

नक्सली कमांडर एरिया छोड़कर भागे, दो कमेटियों साफ, सुकमा में ली पनाह

cg news in hindi बिलासपुर न्यूज bilaspur news in hindi Bilaspur News cg news hindi cg news update cg news live CG News बिलासपुर क्राइम न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today डिप्टी रेंजर पर हमला cg news live news