इंस्टाग्राम वाले बॉयफ्रैंड निकले चोर...दोनों की गर्लफ्रैंड भी गिरफ्तार

Chain snatching gang arrested : आरोपी रॉकी जबलपुर का रहने वाला है। वहीं, दीप पंजाब का रहने वाला है। इन दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर गर्लफ्रैंड बनाई थीं, जिन पर चोरी का माल लुटाया।

author-image
Marut raj
New Update
Chain snatching gang arrested in Bhilai the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chain snatching gang arrested : भिलाई में चैन स्नैचिंग गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि ऑनलाइन प्यार के चक्कर में पड़ने वाली गिरोह के सरगना की गर्लफ्रैंड को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से करीब 3 लाख रुपए के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। 

रेपिस्ट के बच्चे को जन्म देना मजबूरी नहीं...नाबालिग का होगा अबॉर्शन

ऑनलाइन वाले प्यार से की दूसरी शादी

पुलिस के आरोपियों में निर्मल सिंह उर्फ करिया उर्फ रॉकी मूलतः जबलपुर का रहने वाला है। वहीं, दीप पंजाब का रहने वाला है। रॉकी की पहचान करीब एक साल पहले डिंपल से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी।

इसी तरह आरोपी दीप की पहचान मनीषा की बहन से भी इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। दोनों आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों तैयार करके अपनी-अपनी प्रेमिकाओं से शादी भी कर ली थी। खास बात यह है कि रॉकी पहले से ही शादीशुदा था। आरोपी रॉकी और दीप बीते 8 महीने से भिलाई में रह रहे थे।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

दोस्त ने ही मुखबिरी कर पकड़वाया

वैशाली नगर, खुर्सीपार और सुपेला थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की लगातार वारदात सामने आ रही थीं। आरोपी रॉकी बीते कुछ महीनों से दोस्त हैप्पी के साथ ट्रक में कंडेक्टर का काम कर रहा था। उसने दोस्त को चेन स्नैचिंग की जानकारी दी थी। आरोपी के दोस्त को लगा कि वह घटना में फंस न जाए, इस वजह से उसने पुलिस से संपर्क करके रॉकी की जानकारी दे दी।

इस बीच रॉकी अपनी पहली पत्नी और बच्चों के पास जबलपुर भाग गया था। मुखबिरी की सूचना पर पुलिस ने रॉकी को जबलपुर से हिरासत में लिया। उसी की निशानदेही पर उसकी दूसरी पत्नी यानी इंस्टाग्राम वाली पत्नी डिंपल को जामुल से गिरफ्तार किया। हालांकि, दीप फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भिलाई , रिसाली में दो दिन 4 और 5 जनवरी को नहीं आएगा पानी, जानिए वजह

ब्राउन शुगर की सप्लाई में शामिल

पुलिस को पता चला है कि फरार आरोपी दीप पंजाब से ब्राउन शुगर (चिट्टा) लेकर आता था। इसके बाद ब्राउन शुगर बेचने के लिए रॉकी की पत्नी डिंपल को देता था। डिंपल खुद भी उपयोग करती और बेचती भी थी। 

2 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर, कई जिलों में होगी बारिश

FAQ

भिलाई में चैन स्नैचिंग गैंग को पुलिस ने कब और कैसे गिरफ्तार किया ?
भिलाई में चैन स्नैचिंग गैंग को पुलिस ने मुखबिरी की सूचना पर गिरफ्तार किया। रॉकी को जबलपुर से हिरासत में लिया गया, और उसी की निशानदेही पर उसकी दूसरी पत्नी डिंपल को जामुल से गिरफ्तार किया गया। दीप फरार है और उसकी तलाश जारी है।
रॉकी और दीप के संबंध किस तरह से स्थापित हुए थे ?
रॉकी और दीप की पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। रॉकी की पहचान डिंपल से और दीप की पहचान मनीषा की बहन से हुई थी। दोनों आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपनी-अपनी प्रेमिकाओं से शादी कर ली थी।
पुलिस को यह जानकारी कैसे मिली कि दीप ब्राउन शुगर की सप्लाई में शामिल था ?
पुलिस को पता चला कि फरार आरोपी दीप पंजाब से ब्राउन शुगर लेकर आता था और उसे रॉकी की पत्नी डिंपल को देता था। डिंपल इसे उपयोग भी करती थी और बेचती भी थी।

 

cg news in hindi Bhilai News cg news hindi cg news update cg news live CG News भिलाई न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today चेन स्नैचिंग वारदात cg news live news