पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से सीनियर इंस्पेक्टर ने मांगे 2 लाख, ACB ने पकड़ा

Handloom senior inspector caught taking bribe : तीन बुनकर समिति के कार्यों पर रोक को लेकर सहायक संचालक हथकरघा कार्यालय ने रिपोर्ट मांगी थी। इसी रिपोर्ट के एवज में वरिष्ठ निरीक्षक ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से 2 लाख रुपए की मांग की थी।

author-image
Marut raj
New Update
Handloom senior inspector caught taking bribe the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Handloom senior inspector caught taking bribe : नए साल यानी 2025 की पहली कार्रवाई में एसीबी ने वरिष्ठ निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसे 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। मामला जांजगीर चांपा के हथकरघा कॉलेज का है। यह छत्तीसगढ़ का एकमात्र हथकरघा कॉलेज है। यहां ACB की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है।

रेपिस्ट के बच्चे को जन्म देना मजबूरी नहीं...नाबालिग का होगा अबॉर्शन

डिप्टी रेंजर सहित पूरी टीम को जमकर पीटा , वर्दी फाड़ी...जान बचाकर भागे

दो लाख रुपए की मांग, पहली किस्त लेते पकड़ा

उल्लेखनीय है कि सहायक संचालक हथकरघा को स्टॉक रिपोर्ट की जानकारी देनी थी। जानकारी के मुताबिक तीन बुनकर समिति के कार्यों पर रोक को लेकर सहायक संचालक हथकरघा कार्यालय ने रिपोर्ट मांगी थी। इसी रिपोर्ट के एवज में वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान ने महेंद्र देवांगन से 2 लाख रुपए की मांग की थी।

देवांगन हथकरघा संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। दोनों के ही बीच पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए देने पर सहमति बनी थी। शुक्रवार को जैसे ही पहली किस्त निरीक्षक को दी गई, ACB ने छापा मारकर चौहान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

नक्सली कमांडर एरिया छोड़कर भागे, दो कमेटियों साफ, सुकमा में ली पनाह

इंस्टाग्राम वाले बॉयफ्रैंड निकले चोर...दोनों की गर्लफ्रैंड भी गिरफ्तार

 

FAQ

ACB ने किसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है ?
ACB ने वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
रिश्वत की राशि कितनी थी और इसे किसके द्वारा दी गई थी ?
रिश्वत की राशि 50 हजार रुपए थी और इसे महेंद्र देवांगन द्वारा दी गई थी।
यह घटना किस कॉलेज से जुड़ी हुई है और इसका क्या महत्व है ?
यह घटना जांजगीर चांपा के हथकरघा कॉलेज से जुड़ी हुई है, जो छत्तीसगढ़ का एकमात्र हथकरघा कॉलेज है।

 

cg news in hindi छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई cg news hindi cg news update एसीबी cg news live रिश्वत CG News Chhattisgarh ACB छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today Chhattisgarh ACB action cg news live news acb