कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि की पिटाई...गाल पर चांटे बरसाए,देखें वीडियो

कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल की सरेआम पिटाई का मामला सामने आ रहा है। प्रोफेसर की पत्नी और बेटे ने उनके साथ मारपीट की। पटेल किसी जमीनी विवाद को शांत कराने पहुंचे थे।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Assault on the representative of Minister Lakhan Lal Devangan the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Assault on the representative of Minister Lakhan Lal Devangan : छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल की सरेआम पिटाई का मामला सामने आ रहा है। कोरबा में प्रोफेसर की पत्नी और बेटे ने उनके साथ मारपीट की। पटेल किसी जमीनी विवाद को शांत कराने पहुंचे थे। मामला दादरखुर्द गांव का है।

डिप्टी रेंजर सहित पूरी टीम को जमकर पीटा , वर्दी फाड़ी...जान बचाकर भागे

जमीन को लेकर विवाद

जानकारी के अनुसार दादरखुर्द गांव में गौ-शाला की एक जमीन को लेकर गांव के ही बुजुर्ग और प्रोफेसर के परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। गुरुवार को भी दोनों गुटों के बीच इसी जमीन को विवाद छिड़ा हुआ था। इसी बीच मौके पर पटेल पहुंचे थे।

पीड़ित राजेंद्र पटेल के अनुसार  गांव की एक जमीन पर एक बुजुर्ग किसान बिसाहू यादव की गौ-शाला है। इसी जमीन पर प्रोफेसर सुरेश तिवारी और उनका परिवार अपना स्वामित्व होने का दावा करता है। SDM कोर्ट में केस चल रहा है और वहां से इस पर फैसला नहीं आया है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से सीनियर इंस्पेक्टर ने मांगे 2 लाख, ACB ने पकड़ा

गुरुवार को बिसाहू यादव ने पटेल को बताया कि प्रोफेसर तिवारी और उनका परिवार गौ-शाला में तोड़-फोड़ कर रहा है। बुजुर्ग की फरियाद पर पटेल मामला शांत कराने मौके पर पहुंचे। इस पर प्रोफेसर सुरेश तिवारी, उनका बेटा सौरभ तिवारी और बेटी सुधा तिवारी ने झगड़ा शुरू कर दिया।

रेपिस्ट के बच्चे को जन्म देना मजबूरी नहीं...नाबालिग का होगा अबॉर्शन

विवाद बढ़ा तो प्रोफेसर के बेटे ने पटेल को थप्पड़ जड़ दिया। प्रोफेसर की पत्नी ने भी पटेल की डंडे से पिटाई की है। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि पटेल ने मौके पर मौजूद उनकी मां के साथ बदसलूकी की। इसे लेकर ही विवाद बढ़ा।  

नक्सली कमांडर एरिया छोड़कर भागे, दो कमेटियों साफ, सुकमा में ली पनाह

देखें वीडियो....

 

cg news in hindi कोरबा न्यूज cg news hindi korba news in hindi cg news update Korba News cg news live CG News कोरबा न्यूज इन हिंदी cg news today cg news live news मंत्री लखनलाल देवांगन