ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात

आज की रात मजा हुस्न का... इस गाने से तमन्ना ने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना दिया। अब क्रिकेट लवर्स को अपनी अदाओं से घायल करने लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग मैच में परफॉरमेंस देंगी।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
tamanna bhatia performance legend 90 League match

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज की रात मजा हुस्न का... इस गाने से तमन्ना ने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना दिया। अब क्रिकेट लवर्स को अपनी अदाओं से घायल करने लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग मैच में परफॉरमेंस देंगी। एक तरफ जहां क्रिकेट के दिग्गज प्लेयर्स चौके-छक्के लगाएंगे वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के सितारे और गायक परफॉर्म करेंगे। लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग मैच में परफॉरमेंस देने के लिए तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैसी, सोनू निगम, विशाल मिश्रा और हार्डी संधू छत्तीसगढ़ आएंगे।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

 

क्रिस गेल की लीजेंड 90 लीग में एंट्री

लीजेंड 90 लीग क्रिकेट मैच की जल्द ही शुरुआत होने वाली है। इस मैच में क्रिकेट के लेजेंड्स प्लेयर्स चौके-छक्के लगाएंगे। मैच की कमान शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह के हाथों होगा। इसके लिए भारत के क्रिकेट के लेजेंड्स छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दरअसल, लीजेंड 90 लीग मैच की शुरुआत होगी। इस मैच का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी किया गया है। मैच में चौंकों-छक्कों से होश उड़ाने के लिए क्रिकेटर क्रिस गेल, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युसूफ पठान, युवराज सिंह जैसे क्रिकेट के लेजेंड्स रायपुर आएंगे। 

छत्तीसगढ़ का महाकुंभ...संगम से 750 मीटर दूर भरेगा राजिम कुंभ कल्प मेला

इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले  

इस मैच में राजस्थान किंग्स, दुबई गेन्ट्स, दिल्ली रॉयल्स, हरियाणा ग्रडिटर्स, बिग बॉयज़, छत्तीसगढ़ वारियर्स और गुजरात सैम्प शामिल होंगे। वहीं मैच का कमान हरभजन सिंह, सुरेश रैना और शिखर धवन संभालेंगे। इसके साथ ही मैच में छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्लेयर्स भी शामिल होंगे। इस मैच में प्रदेश के सीनियर प्लेयर्स जिसमें सीनियर खिलाड़ी विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह खेलेंगे। बता दें कि लीजेंड 90 लीग का आयोजन फ़रवरी में होगा।

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

FAQ

लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग का आयोजन कब और कहां होगा?
इस लीग का आयोजन फरवरी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया जाएगा, जहां क्रिकेट के दिग्गज चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।
कौन-कौन सी टीमें और खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे?
इस लीग में राजस्थान किंग्स, दुबई गेन्ट्स, दिल्ली रॉयल्स, हरियाणा ग्रडिटर्स, बिग बॉयज़, छत्तीसगढ़ वारियर्स और गुजरात सैम्प टीमें शामिल हैं। दिग्गज खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, युसूफ पठान, और क्रिस गेल इसमें हिस्सा लेंगे।

नक्सली भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से दुखी, कही ये बड़ी बात

Cricket match एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया actress tamanna bhatia तमन्ना भाटिया tamanna bhatia legend 90 league 2025 Legend-90 Cricket League legends-90 cricket match