HMPV Virus Cases : HMPV वायरस का ख़तरा बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है। वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता के लिए मास्क पहनने का गाइडलाइन जारी किया है। दरअसल, कोरोना की तरह ही स्थिति बनने के कारण सरकार ने यह कदम उठाया है।
नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए
फिर से मास्क जरूरी
HMPV वायरस के लक्षण को देखते हुए और इसका ख़तरा फैलने से रोकने के लिए सरकार पहले से ही तैयारी कर रही है। अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ सरकार ने आम जनता की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार अब कोरोनाकाल की तरह मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। इसके साथ ही सरकार ने अस्पतालों के लिए भी नई गाइडलाइन जारी की है।
छत्तीसगढ़ का महाकुंभ...संगम से 750 मीटर दूर भरेगा राजिम कुंभ कल्प मेला
केंद्र सरकार ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के अस्पतालों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। यह गाइडलाइन छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय की ओर से जारी की गई है। इसे छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेज, सभी अस्पताल अधीक्षकों, सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पतालों के सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षकों को भेजा गया है।
क्या है इस गाइडलाइन में
केंद्र के अफसरों की ओर से बताया गया कि, यह सांस से जुड़ा वायरस है। संक्रमण भी इसी से फैलता है। इसमें सामान्य सर्दी या फ्लू के जैसे लक्षण होते हैं। भारत में इस समय कर्नाटक में 2, गुजरात में 1, तमिलनाडु में 2, महाराष्ट्र में 3 समेत 8 पॉजिटिव मरीज हैं। संक्रमण न फैले इसे ध्यान में रखते हुए जांच और इलाज के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के
- लोग साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं।
- अस्पताल या अन्य भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क का उपयोग करें।
- बिना धूले हाथों से आंख ना किया मुंह को छूने से बचें।
- बीमार लोगों के करीब ना जाएं।
- खांसते या छींकते समय मुंह पर पर रुमाल रखें।
- सांस संबंधी किसी भी तरह की बीमारी होने पर घर पर ही रहें।
नक्सली भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से दुखी, कही ये बड़ी बात