BJP-कांग्रेस नेताओं ने बरसाए लात-घूंसे... पुलिस भी नहीं रोक पाई

बलौदाबाजार जिले के भाटापारा नगर पालिका में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP-Congress leaders showered punches and kicks baloda bajar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बलौदाबाजार जिले के भाटापारा नगर पालिका में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है। करोड़ों के लोकार्पण कार्यक्रम में कांग्रेस जनप्रतिनिधि को आमंत्रित नही किए जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा पर गुण्डागर्दी का आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शर्मा अपने कार्यकर्ताओं को मारपीट के लिए उकसाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

कांग्रेस का बड़ा आरोप

कांग्रेस का दावा है कि शिवरतन शर्मा यहां अपने लोगों से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मारपीट के लिए कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक भाटापारा नगर पालिका में लोकार्पण कार्यक्रम में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओ में तनातनी का माहौल हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बात हाथापाई तक आ गई।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि आज भाजपा की सरकार ने नगर के विकास के लिए राशि दी है, उसका विरोध करने कुछ मुट्ठी भर लोग आए थे, हम नगर का विकास करना चाहते है, सबको साथ लेकर करना चाहते है, अगर सब साथ देते है तो बहुत अच्छी बात है, अगर घर बैठे रहेंगे तो उनके बिना भी विकास करेंगे। उनके विरोध के बावजूद भाजपा भाटापारा नगर को सुंदर स्वच्छ बनाएगी।

इस वजह से हुई लड़ाई

नगर पालिका CMO जफर खान ने कहा कि शीघ्र ही आचार सहिंता लगने वाली थी, कर्मचारियों द्वारा सामाग्री की मांग की जा रही थी जिसके लिए समान्य सी औपचारिकता होती है, मौखिक रूप से सभी को बुलाया गया था, किसी को लिखित सूचना नहीं दी गई थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ASP हेमसागर सिदार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं की अनदेखी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई नोकझोंक धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। अब कांग्रेसियों ने थाने के बाहर धरना दिया है। वे भाजपा कार्यकर्ताओं पर FIR की मांग कर रहे है।

1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस

Chhattisgarh News Chhattisgarh BJP CG News CG Congress cg bjp chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news hindi cg bjp govt chhattisgarh BJP Government cg news today