/sootr/media/media_files/2025/01/14/IxymGcPV5zF5hvbjfHcT.jpg)
Micro Finance Bank Branch Seal Korba : कोरबा जिले में काम करने वाली पांच बैंकों की ब्रांच सील कर दी गई हैं। महिलाओं ने शिकायत की थी कि उनके साथ फ्लोरा माइक्रो फाइनेंस सहित अन्य से लोन के नाम पर ठगी की गई है। अब कई रिकवरी एजेंट उन्हें घर आकर वसूली के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं। इस मामले में शिकायत मिलने पर कोरबा जिले के अलग-अलग थाने में माइक्रो फइनेंस के रिकवरी एजेंट पर 6 FIR दर्ज की गई हैं।
मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा
एक रिकवरी एजेंट को जेल भेजा
कटघोरा एसडीएम के अनुसार वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की जांच के लिए कोरबा के कटघोरा ब्लॉक में संचालित माइक्रो फाइनेंस कंपनी एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा, स्पंदना बैंक की ब्रांच को सील कर दिया गया है।
CG Breaking : कांग्रेस आलाकमान ने इन जिलों के अध्यक्ष किए घोषित
स्पंदन बैंक नवागांव कटघोरा के एजेंट प्रताप रूद्र शरण (22) पिता अमृतलाल धीवर, निवासी सरखों बैगापारा चौकी नैला थाना जांजगीर के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली करते पाया गया। मौके पर शांति भंग होने की आशंका थी। पुलिस के पास इन्हें गिरफ्तार करने के अतिरिक्त और कोई विकल्प न होने से इन्हे धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
धान पर धरे रह गए साय सरकार के दावे, बढ़ानी पड़ेगी खरीदी की तारीख