पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

Micro Finance Bank Branch Seal Korba : वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की जांच के बाद अलग-अलग थाने में रिकवरी एजेंट पर 6 FIR दर्ज की गई हैं। 

author-image
Marut raj
New Update
Micro Finance Bank Branch Seal Korba the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Micro Finance Bank Branch Seal Korba : कोरबा जिले में काम करने वाली पांच बैंकों की ब्रांच सील कर दी गई हैं। महिलाओं ने शिकायत की थी कि उनके साथ फ्लोरा माइक्रो फाइनेंस सहित अन्य से लोन के नाम पर ठगी की गई है। अब कई रिकवरी एजेंट उन्हें घर आकर वसूली के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं। इस मामले में शिकायत मिलने पर कोरबा जिले के अलग-अलग थाने में माइक्रो फइनेंस के रिकवरी एजेंट पर 6 FIR दर्ज की गई हैं। 

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

एक रिकवरी एजेंट को जेल भेजा

कटघोरा एसडीएम के अनुसार वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की जांच के लिए कोरबा के कटघोरा ब्लॉक में संचालित माइक्रो फाइनेंस कंपनी एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा, स्पंदना बैंक की ब्रांच को सील कर दिया गया है।

CG Breaking : कांग्रेस आलाकमान ने इन जिलों के अध्यक्ष किए घोषित

स्पंदन बैंक नवागांव कटघोरा के एजेंट प्रताप रूद्र शरण (22) पिता अमृतलाल धीवर, निवासी सरखों बैगापारा चौकी नैला थाना जांजगीर के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली करते पाया गया। मौके पर शांति भंग होने की आशंका थी। पुलिस के पास इन्हें गिरफ्तार करने के अतिरिक्त और कोई विकल्प न होने से इन्हे धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

धान पर धरे रह गए साय सरकार के दावे, बढ़ानी पड़ेगी खरीदी की तारीख

FAQ

कोरबा जिले में किन बैंकों की शाखाएं सील की गई हैं ?
कोरबा जिले में एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा और स्पंदना बैंक की शाखाएं सील की गई हैं।
महिलाओं द्वारा किस प्रकार की शिकायतें की गई थीं ?
महिलाओं ने शिकायत की थी कि उन्हें फ्लोरा माइक्रो फाइनेंस और अन्य माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लोन के नाम पर ठगी की गई है, और अब कई रिकवरी एजेंट वसूली के नाम पर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।
स्पंदना बैंक के रिकवरी एजेंट को क्यों गिरफ्तार किया गया ?
स्पंदना बैंक के रिकवरी एजेंट प्रताप रूद्र शरण को महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उन्हें शांति भंग की आशंका के तहत धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

cg news in hindi कोरबा न्यूज cg news hindi Korba News korba news in hindi cg news live CG News कोरबा न्यूज इन हिंदी छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news