BJP state president announcement : बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान 17 जनवरी को हो सकता है। 16 जनवरी को प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर आ रहे हैं। इसके अगले ही दिन चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े का दौरा है। इसी दिन बैठक के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
भूपेश बघेल पर बड़ा संकट... ED शराब घोटाले में ले सकती है टारगेट पर
इन नामों की चल रही चर्चा
जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को निकाय और पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान भी इसके बाद होगा। ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ही निकाय और पंचायत चुनाव होंगे। बताया जा रहा है कि अगर किरण सिंहदेव को रिपिट नहीं किया जाता है तो धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, विक्रम उसेंडी और नारायण चंदेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा
नए चेहरे को भी मिल सकता है मौका
बीजेपी के फैसले चर्चाओं से अलग चौंकाने वाले रहे हैं। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी ऐसा ही कोई फैसला लिया जा सकता है। बीजेपी ने 37 में 33 जिला अध्यक्षों को बदल दिया है। मंडल अध्यक्षों में भी कई नए चेहरों को मौका मिला है। ऐसे में किसी नए चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
BJP-कांग्रेस नेताओं ने बरसाए लात-घूंसे... पुलिस भी नहीं रोक पाई