/sootr/media/media_files/LAUiLCqQTFXFKtKnt2WU.jpg)
अगर आप भी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग CCI में इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट cci.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इस संस्थान के इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों को प्रतिस्पर्धा लॉ के व्यावहारिक कामकाज से लैस करना है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ( Competition Commission of India ) में इंटर्नशिप हर महीने शुरू की जाती है। इसी के साथ प्रत्येक महीने 15 इंटर्न रखे जाते हैं। हालांकि, किसी विशेष महीने के लिए इसमें छूट भी दी जा सकती है, जहां प्रतिस्पर्धा लॉ पर अच्छे शोध ( research ) विषयों वाले अधिक उम्मीदवार शामिल हों।
योग्यता
उम्मीदवार जो भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट, लॉरेगुलेटरी गवर्नेंस, प्रोफेशनल कोर्स में स्टडी कर रहा हो।
सीसीआई में मिलने वाले भत्ते ( allowances )
जिन उम्मीदवारों का चयन सीसीआई में इंटर्नशिप के लिए होता है, उन्हें इंटर्नशिप के दौरान भत्ते के रूप में 15 हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। साथ ही इंटर्नशिप पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार जो भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित फॉर्मेट में अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक किसी अन्य फॉर्मेट में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि आवेदन में उस शैक्षणिक संस्थान ( educational institution ) से सक्षम प्राधिकारी की अनुशंसा ( recommendation ) होनी चाहिए। हालांकि बिना अनुशंसा के प्राप्त आवेदनों पर विचार भी नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अध्ययन के विषय और उद्देश्यों का संक्षिप्त परिचय देते हुए लगभग 200 शब्दों में उद्देश्य का विवरण’ प्रस्तुत करना जरूरी है।
पता है
सचिव, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, 10वीं मंजिल, कार्यालय ब्लॉक, टावर 1, रिंग रोड (एम्स के सामने) किदवई नगर (पूर्व), नई दिल्ली-110023 को भेजना होगा। इसके आलावा internships@cci.gov.inपर ईमेल भी कर सकते हैं।