Content  Creator Jobs : Testbook में कंटेंट क्रिएटर की जरूरत, ऐसे करें आवेदन

एजुकेशन से जुड़ा कंटेंट बनाना पसंद है? एडटेक कंपनी Testbook ने कंटेंट राइटर के लिए वैकेंसी निकाली है। शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए कंटेंट लिखना होगा। यह फुल-टाइम जॉब है।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
physics wallah vacancy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Content  Creator Jobs : अगर आप भी एजुकेशन रिलेटेड से कंटेंट क्रिएट बनाना पसंद करते हैं। तो ये खबर आपके काम की है. हाल ही में एडटेक कंपनी, Testbook ने कंटेंट राइटर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को अलग-अलग गवर्नमेंट एग्जाम्स के लिए कंटेंट लिखना होगा। यह एक फुल टाइम जॉब है।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी

  • UPSC, बैंकिंग, SSC, रेलवे, स्टेट PCS, डिफेंस, इंजीनियरिंग आदि एग्जाम्स की प्रिपरेशन के लिए कंटेंट तैयार करना।
  • Testbook के टार्गेट ऑडियंस के लिए रिलेंवेंट टॉपिक्स और एरिया को आइडेंटिफाई करना।
  • एजुकेशन इंडस्ट्री, विशेष रूप से टेस्ट प्रिपरेशन मार्केट पर फोकस्ड कंटेंट स्ट्रेटजी डेवलप करने के लिए मार्केटिंग मैनेजर के साथ मिलकर काम करना।
  • सर्च, फैक्ट-चेकिंग, की-वर्ड ऑप्टमाइजेशन, एडिटिंग, प्रूफिंग, पोस्टिंग और इंगेजमेंट की मॉनिटरिंग सहित कंटेंट क्रिएशन के अतिरिक्त पहलुओं को मैनेज करना।
  • गवर्नमेंट जॉब्स के नए ट्रेंड्स और चेंजेस के बारे में अपडेटेड रहना, ताकि कंटेंट रेलवेंट और एक्यूरेट बनी रहे।

ये भी पढ़ें : UPPSC Pre Recruitment 2025 : UPPSC में नौकरी का मौका, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

एक्सपीरियंस

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास कम से कम 2 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Sarkari Job 2025 : पंचायती राज भर्ती 2025 में करें आवेदन, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

जरूरी स्किल्स

  • एजुकेशन इंडस्ट्री के लिए क्वालिटी और मीनिंगफुल कंटेंट बनाने, लाखों लोगों तक पहुंचने और एजुकेट करने को लेकर उत्साहित होना।
  • SEO फ्रेंड्ली कंटेंट राइटिंग, एडिटिंग और प्रूफरीडिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • एक्सीलेंट वर्बल और रिटेन कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ स्ट्रॉन्ग फैमिलिअरिटी।
  • विभिन्न प्रकार के ऑडियंस के लिए राइटिंग की क्षमता।
  • टीम इंवायरमेंट के साथ-साथ क्रॉस-फंक्शनल टीमों में कोलैबोरेटिवली काम करने की क्षमता।

सैलरी स्ट्रक्चर

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Testbook में कंटेंट राइटर की एवरेज सलाना सैलरी 3.6 लाख रुपए तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें : IOB Reruitment 2025 : इंडियन ओवरसीज बैंक में सैकड़ों पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

जॉब लोकेशन

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन दिल्ली है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : PhysicsWallah Recruitment 2025 : नामी एजुकेशन कंपनी में नौकरी का शानदार मौका

teacher job top education news JOBS 2025 new job alert Job alert