PhysicsWallah Recruitment 2025 : EdTech कंपनी फिजिक्स वाला ने हिंदी सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी निकाली है। यह पोस्ट कंटेंट डिपार्टमेंट में है। इसमें कैंडिडेट को शिक्षण कंटेंट बनाने और रिव्यू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। यह एक शानदार अवसर है उन लोगों के लिए जो शिक्षा क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। आज हम आपको इस वैकेंसी के बारे में सभी डिटेल्स देंगे।
रोल और जिम्मेदारियां
इस पोस्ट पर चुने गए कैंडिडेट को कई जिम्मेदारियां निभानी होंगी। सबसे पहले, उन्हें हिंदी टेस्टबुक्स (Hindi Textbooks), वर्कबुक्स (Workbooks), और एसेसमेंट (Assessments) तैयार करने होंगे। इसके अलावा, उन्हें CBSE (CBSE), NCERT (NCERT) और राज्य बोर्ड (State Board) के पाठ्यक्रम के अनुसार कंटेंट तैयार करना होगा।
कैंडिडेट को एक क्वेश्चन बैंक (Question Bank) भी तैयार करना होगा। इससे छात्रों की पढ़ाई को और भी आसान बनाया जा सकेगा। उन्हें मल्टीमीडिया टीम (Multimedia Team) के साथ मिलकर डिजिटल लर्निंग कंटेंट (Digital Learning Content) तैयार करना होगा। इसके अलावा, एक्टिविटी बेस्ड (Activity-Based) और इंटरेस्टिंग (Interesting) टीचिंग के नए तरीके अपनाने होंगे।
ये खबर भी पढ़िए...महाकाल मंदिर की सुरक्षा होगी कड़ी, 488 होमगार्ड भर्ती को मिली मंजूरी
शैक्षिक योग्यता
इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट को हिंदी, लिटरेचर (Literature), एजुकेशन (Education) या संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स (Masters) की डिग्री होनी चाहिए।
अनुभव
कैंडिडेट के पास कम से कम 3 साल का अनुभव (Experience) होना चाहिए। यह अनुभव विशेष रूप से एजुकेशनल कंटेंट क्रिएशन (Educational Content Creation) में होना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए...MP KVS Recruitment 2025 : बिलकुल भी न छोड़े केवीएस में नौकरी का चांस, ऐसे करें आवेदन
जरूरी स्किल्स
इस पोस्ट के लिए कुछ खास कौशल भी आवश्यक हैं। कैंडिडेट को स्ट्रांग राइटिंग और एडिटिंग स्किल्स (Strong Writing and Editing Skills) की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, जटिल कॉन्सेप्ट्स (Complex Concepts) को आसान तरीके से समझाने की क्षमता होनी चाहिए।
कैंडिडेट को गूगल टूल्स (Google Tools) की बेसिक फंक्शनैलिटी की समझ होनी चाहिए। साथ ही, अच्छे ग्रामैटिकल नॉलेज (Grammatical Knowledge) की भी आवश्यकता होगी।
सैलरी स्ट्रक्चर
Glassdoor की रिपोर्ट के मुताबिक, PhysicsWallah में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की सैलरी 4 से 6 लाख रुपए (4-6 Lakh INR) सालाना हो सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी पुलिस भर्ती में बड़ा अपडेट : जल्द शुरू होगी 8500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया
जॉब लोकेशन
इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा (Noida), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) है। हालांकि, कैंडिडेट हाइब्रिड मोड (Hybrid Mode) में भी काम कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
जो कैंडिडेट इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
Apply Now
ये खबर भी पढ़िए...Sarkari Job 2025 : पंचायती राज भर्ती 2025 में करें आवेदन, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी
thesootr links