Sarkari Naukri : FSSAI दे रहा है नौकरी का शानदार मौका, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

FSSAI ने 2025 में विभिन्न ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं । साथ ही अधिक जानकारी के लिए FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट https://fssai.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
sarkari naukri 2025 FSSAI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फूड सेफ्टी और मानक प्राधिकरण (FSSAI) में सरकारी नौकरी पाने का अवसर 2025 में फिर से आया है। FSSAI ने कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें प्रशासनिक अधिकारी समेत अन्य कई उच्च पद शामिल हैं। अगर आप सरकरी नौकरी की तलाश कर रहें  हैं तो आपको लिए ये बेहतरीन मौका है। इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की जानकारी

इस भर्ती में ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर नियुक्तियां (JOBS 2025) की जाएंगी। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती में विभिन्न पद खाली हैं, जिनमें डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर, सीनियर मैनेजर, और असिस्टेंट मैनेजर जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...IB Recruitment 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करने का शानदार मौका, आवेदन जल्द शुरू

इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।

  • डायरेक्टर: इस पद के लिए उम्मीदवार को केंद्र या राज्य सरकार, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान या सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार के पास लॉ, एमबीए या किसी संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

  • सीनियर मैनेजर: इस पद के लिए उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव चाहिए।

  • असिस्टेंट डायरेक्टर और अन्य पद: इन पदों के लिए उम्मीदवार को जरूरी शिक्षा और अनुभव होना चाहिए, जिनकी पूरी जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में दी गई है।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती के नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...MP RTO Constable Vacancy: 13 साल बाद इतने पदों पर होगी भर्ती

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। उम्मीदवारों को अपनी पात्रता (govt jobs) के अनुसार इंटरव्यू या अन्य चयन प्रक्रिया से गुजरने की संभावना है।

सैलरी

1 लाख 23 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 15 हजार 900 रुपए  

ये भी पढ़ें...Railway Apprentice Recruitment : रेलवे में एक हजार पदों पर भर्ती, 5 मई तक करें आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया

FSSAI में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

सबसे पहले FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट https://fssai.gov.in/ पर जाएं।

यहां भर्ती नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फॉर्मेट को डाउनलोड करें।

फॉर्म भरने के बाद, सभी दस्तावेजों के साथ इसे ऑफलाइन भेजें।

आवेदन भेजने का पता

"सहायक निदेशक, भर्ती प्रकोष्ठ, एफएसएसएआई मुख्यालय 312, तृतीय तल, एफडीए भवन, कोटला रोड नई दिल्ली"

FSSAI Recruitment 2025 Official Notification Download PDF

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

JOBS 2025 FSSAI Recruitment FSSAI govt jobs सरकारी नौकरी