/sootr/media/media_files/2025/04/14/ZWWWaAdH7dFcZVDgQmZN.jpg)
गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 2259 पदों के लिए असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है। इसके साथ ही आपको इस भर्ती की मदद से देश की सुरक्षा एजेंसी में काम करने मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 साल के बीच रखी गई है।
ये भी पढ़ें...CPCB Recruitment 2025: केंद्र सरकार के साथ काम करने का मौका, ऐसे करें आवेदन
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें 100 रुपए परीक्षा शुल्क और 450 रुपए की प्रोसेसिंग शुल्क शामिल है। वहीं, एससी/एसटी श्रेणी और सभी महिला उम्मीदवारों को केवल 450 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।
परीक्षा पैटर्न
इस भर्ती परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
पहला चरण (टियर-I)
पहले चरण में वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के प्रश्न होंगे। यह परीक्षा सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, गणित, तर्क, और अंग्रेजी जैसे विषयों पर आधारित होगी।
दूसरा चरण (टियर-II)
दूसरे चरण में एक वर्णनात्मक (Descriptive) परीक्षा होगी। इसमें निबंध लेखन, सारांश लेखन और समझ से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह चरण उम्मीदवार की लेखन और विश्लेषण क्षमता को परखेगा।
ये भी पढ़ें...NEIGRIHMS Recruitment 2025 : नेशनल इंस्टीट्यूशन में कई पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन
सैलरी और अन्य सुविधाएं
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के तहत 44 हजार 900 से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा, महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) जैसी सरकारी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, भविष्य में प्रमोशन के भी अच्छे अवसर हैं, जो उम्मीदवारों के लिए करियर की वृद्धि को सुनिश्चित करेंगे।
आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
इच्छुक उम्मीदवार www.mha.gov.in पर जाकर "IB ACIO भर्ती 2025" लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार को फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
डॉक्यूमेंटअपलोड करने होंगे और शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन सबमिट करने के बाद फॉर्म जमा करें।
आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
भर्ती की अंतिम तिथि अधिसूचना जारी होने के 30 दिन बाद निर्धारित होगी।
परीक्षा तिथि और अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें...DHFA Recruitment : हरियाणा के सरकारी विभाग में निकली भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें