GSSSB Recruitment 2025 : सिविल इंजीनियर्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका, करें आवेदन

गुजरात सरकार के GSSSB ने एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग वाले उम्मीदवार 13-27 मई 2025 तक ojas.gujarat.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
 gssb recruitment 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुजरात सरकार के अधीन गुजरात सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (GSSSB) ने एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर (AAE), सिविल, क्लास-3 के पदों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है।

इस भर्ती के तहत नर्मदा, जल संसाधन, जल आपूर्ति और कल्पसर विभाग के तहत कुल 824 खाली पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है।

इच्छुक उम्मीदवार 13 मई 2025 से लेकर 27 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

💼पदों की जानकारी

एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, क्लास-3 के 824 पदों पर भर्ता होगी।

🎯 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

📌शैक्षणिक योग्यता

  • सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा(किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से)

  • नोट:B.Tech/B.E करने वाले आवेदन नहीं कर सकते।

  • कंप्यूटर बेसिक नॉलेज और गुजराती/हिंदी का ज्ञान जरूरी।

📅आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु:18 साल

  • अधिकतम आयु:33 साल (आरक्षित वर्गों को छूट उपलब्ध)

ये भी पढ़ें...IOB Recruitment : इंडियन ओवरसीज बैंक में 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 सैलरी और लाभ

  • पहले 5 साल की सैलरी:49 हजार 600 रुपए (फिक्स्ड पे)

  • नियमितीकरण के बाद:39 हजार 900 – 1लाख 26 हजार 600 रुपए (पे लेवल-7)

  • अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएँ लागू।

📝 चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (MCQ आधारित)

    • पार्ट A: रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (60 अंक)

    • पार्ट B: संविधान, करंट अफेयर्स, सिविल इंजीनियरिंग (150 अंक)

    • निगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक कटौती प्रत्येक गलत उत्तर पर

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  • मेरिट लिस्ट जारी

ये भी पढ़ें...SBI CBO Recruitment : भोपाल सहित इन शहरों में SBI ने निकली कई पदों पर वैकेंसी

💰आवेदन शुल्क

  • सामान्य: 500 रुपए
  • आरक्षित: 400 रुपए

💻 आवेदन कैसे करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाएँ।

  • "Additional Assistant Engineer (Civil)" पोस्ट के लिए आवेदन फॉर्म भरें।

  • फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करेन के बाद आवेदन शुल्क जमा करें 

  • फॉर्म प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें...TNPSC Recruitment 2025 : ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की है तलाश तो यहां करें आवेदन

🔔 जरूरी लिंक्स

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sarkari naukri | JOBS 2025 | govt jobs 2025 | सरकारी नौकरी 2024 | नई सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी sarkari naukri नई सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी 2024 JOBS 2025 govt jobs 2025