TNPSC Recruitment 2025 : ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की है तलाश तो यहां करें आवेदन

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने 2025 के लिए कंबाइंड टेक्निकल सर्विसेज परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती में 330 इंटरव्यू पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 मई से 11 जून 2025 तक ऑनलाइन होगी।

author-image
Manya Jain
New Update
 tnpsc recruitment 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने वर्ष 2025 के लिए कंबाइंड टेक्निकल सर्विसेज परीक्षा (Combined Technical Services Examination) की नोटिफिकेशन जारी किया है। 

इस भर्ती अभियान के तहत 330 इंटरव्यू पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह एक बेहतरीन अवसर है उन योग्य उम्मीदवारों के लिए, जो तमिलनाडु सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी पाना चाहते हैं।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जो 13 मई 2025 से शुरू होकर 11 जून 2025 तक चलेगी। आज हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देंगे।

💼 पदों की जानकारी

इस भर्ती अभियान के तहतकुल 330 विभिन्न पदों भरे जाएंगे। 

  • डिप्टी डायरेक्टर (लीगल)– 1 पद
  • सहायक निदेशक (सांख्यिकी विश्लेषक)– 1 पद
  • मैनेजर (माइन्स)– 1 पद
  • फैक्ट्री मैनेजर (SKD/RKD)– 2 पद
  • सहायक महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स)– 4 पद
  • वैज्ञानिक ‘C’ ग्रेड– 1 पद
  • मुख्य स्थापति– 1 पद
  • वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन– 216 पद(सबसे अधिक रिक्तियाँ)

 💵सैलरी

इस भर्ता में सिलेक्टेड उम्मीदवारों को पे स्केल पदों के अनुसार Level 22 से Level 29 तक होगा।

ये भी पढ़ें...बिजली विभाग में नौकरी, 20 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

📌 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया   

✔ आयु सीमा  

  • सामान्य वर्ग: अधिकतम आयु 32-40 साल (पद के अनुसार)।

  • SC/ST/OBC/महिला उम्मीदवारों के लिए कुछ पदों पर कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं।

  • PwD, पूर्व सैनिक और विधवाओं को आयु में छूट मिलेगी।

✔ शैक्षणिक योग्यता

  • प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है।

  • जैसे

    • डिप्टी डायरेक्टर (लीगल):कानून में डिग्री + 15 साल का अनुभव।

    • वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन:B.V.Sc डिग्री + तमिलनाडु वेटरनरी काउंसिल में पंजीकरण।

✔ तमिल भाषा का ज्ञान

  • SSLC/HSC/डिग्री में तमिल विषय होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें...IOB Recruitment : इंडियन ओवरसीज बैंक में 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

📌 चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा (CBT मोड में)

पेपर-I

  • तमिल योग्यता परीक्षा (SSLC स्तर)– 100 प्रश्न (150 अंक)।
  • सामान्य अध्ययन (डिग्री स्तर)– 75 प्रश्न।
  • अभिरुचि एवं मानसिक योग्यता– 25 प्रश्न।

पेपर-II

  • विषय-विशेष (200 प्रश्न, 300 अंक)।

इंटरव्यू (60 अंक)

लिखित परीक्षा पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

💰आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: ₹200 (परीक्षा शुल्क)।

SC/ST/PwD/विधवा: फीस माफ।

ये भी पढ़ें...SBI CBO Recruitment : भोपाल सहित इन शहरों में SBI ने निकली कई पदों पर वैकेंसी

✒️ आवेदन प्रक्रिया

  • नए यूजर को TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट के OTR प्लेटफॉर्म पर 150 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और आवेदन करें।
  • आवश्यक डिस्क्रिप्शन सही से भरें और OTR से ऑटो-फिल जानकारी को अपडेट करें।
  • हाल की तस्वीर अपलोड करें और परीक्षा सेंटर्स का सिलेक्शन करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें और आवेदन की पुष्टि के बाद अंतिम रूप से सबमिट करें।

Official Notification PDFDownload Now

Online Application LinkApply Now

Official TNPSC Websitetnpsc.gov.in

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sarkari naukri | JOBS 2025 | govt jobs 2025 | govt jobs | GOVT JOBS ALERT | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी | संघ लोक सेवा आयोग में नौकरी

सरकारी नौकरी संघ लोक सेवा आयोग में नौकरी GOVT JOBS ALERT sarkari naukri govt jobs नई सरकारी नौकरी JOBS 2025 govt jobs 2025