AHMEDABAD. गुजरात हाईकोर्ट ( Gujarat High Court ) में स्टेनोग्राफर ग्रेड II और III पदों ( Stenographer Grade I & II Posts ) के लिए 245 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कि है। उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर 26 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं
क्वालिफिकेशन
इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड-II
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता है।
- english shorthand में स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट हो साथ ही कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।
- अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी भाषा का नॉलेज होना चहिए।
इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड - III
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होना चाहिए।
- english shorthand में स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट, कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।
- अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी भाषा का नॉलेज होना चहिए।
ये खबर भी पढ़िए...
12वीं पास के बाद सेना में अफसर बनने का सुनहरा अवसर, TES 52 में भर्ती
आवेदन फीस
- SC, ST, OBC (SEBC), EWS, PH, Ex-Serviceman - 750 रुपए
- All other candidates - 1500 रुपए
ये खबर भी पढ़िए...
Ministry of Civil Aviation में जॉइंट डायरेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती
सैलरी
- 39 हजार 900 रुपए से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए महीना
एज लिमिट
ये खबर भी पढ़िए...
एयर इंडिया में Junior Officer सहित अन्य पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
सिलेक्शन प्रोसेस
- एलिमिनेशन टेस्ट
- शॉर्टहैंड/ स्किल टेस्ट
- इंटरव्यू
ये खबर भी पढ़िए...
NITI Aayog में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, UG और PG पास करें अप्लाई
आवेदन भेजने का पता
डिप्टी डायरेक्टर ( deputy director )
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी,
रूम नंबर SA 05, सेकंड फ्लोर
ए ब्लॉक उड़ान भवन, सफदरजंग एयरपोर्ट
नई दिल्ली - 110003