Gujarat University Bharti में 129 पदों पर नौकरी, करें अप्लाई

गुजरात यूनिवर्सिटी ने 129 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें जूनियर क्लर्क और लैबोरेटरी असिस्टेंट के पद शामिल हैं। आवेदन 29 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
gujarat university bharti 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो गुजरात यूनिवर्सिटी भर्ती 2026 आपके लिए एक शानदार मौका है। यूनिवर्सिटी ने जूनियर क्लर्क, लैबोरेटरी असिस्टेंट और अन्य प्रशासनिक पदों के लिए कुल 129 वैकेंसी (govt jobs 2025) निकाली हैं। जो लोग शिक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छी खबर है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2026 है।

जरूरी डेट्स

समय पर आवेदन करना सफलता की पहली सीढ़ी है। नीचे दी गई तालिका में महत्वपूर्ण तारीखों को नोट कर लें:

कार्यक्रम (Event)तिथि (Date)
नोटिफिकेशन की तारीख (Notification Date)24 दिसंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू (Start Date)29 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date)13 जनवरी 2026 (शाम 5:00 बजे तक)

ये भी पढ़ें...NMDC Steel Vacancy 2026: ITI अपरेंटिस के 100 पदों पर सीधी भर्ती

पदों की जानकारी

1. जूनियर क्लर्क (Junior Clerk)

  • कुल पद: 28 + 4 (PwD)

  • योग्यता: HSC (12वीं) पास, कंप्यूटर सर्टिफिकेट (CCC+) और टाइपिंग का ज्ञान।

  • वेतन: 26,000 (5 साल के लिए फिक्स्ड), इसके बाद पे-लेवल 2।

2. लैबोरेटरी असिस्टेंट (Laboratory Assistant)

  • कुल पद: 02

  • योग्यता: SSC (10वीं) के साथ साइंस विषय और कंप्यूटर की जानकारी।

ये भी पढ़ें...फूड एनालिस्ट बनने का मौका, FSSAI Vacancy नोटिफिकेशन जारी

3. उच्च स्तरीय प्रशासनिक पद (High-Level Admin Posts)

  • रजिस्ट्रार (Registrar): पोस्ट ग्रेजुएशन/PhD के साथ 15 साल का अनुभव।

  • लाइब्रेरियन (Librarian): M.Lib और PhD के साथ 10 साल का अनुभव।

विशेष नोट: उम्मीदवारों को गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें...यूपी पुलिस भर्ती 2026 के लिए, आवेदन शुरू, जानें सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदन शुल्क और आयु सीमा 

  • सामान्य वर्ग (General): 750 रुपए

  • SC/ST/SEBC/EWS: 500 रुपए

  • दिव्यांग (PwD): कोई शुल्क नहीं (NIL)

आयु सीमा (Age Limit):

सामान्यतः आयु 18 से 40 साल के बीच होनी (Latest Sarkari Naukri) चाहिए। आयु की गणना 13 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार 3 से 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें...एमपी में हजारों पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती, आज से आवेदन शुरू

आवेदन कैसे करें? 

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले gujaratuniversity.ac.in पर लॉग इन करें।

  2. रजिस्ट्रेशन: 'Recruitment' सेक्शन में जाकर नया रजिस्ट्रेशन करें।

  3. फॉर्म भरें: अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।

  4. डॉक्यूमेंट अपलोड करें: फोटो, सिग्नेचर और जरूरी सर्टिफिकेट्स (Marksheets, Experience, Caste Certificate) अपलोड करें।

  5. फीस भुगतान: ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।

  6. प्रिंटआउट लें: भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।

सरकारी नौकरी sarkari naukri JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri
Advertisment