/sootr/media/media_files/2025/12/31/mp-sarkari-naukari-anganwadi-bharti-2025-2025-12-31-19-25-44.jpg)
पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला
- कुल 4 हजार 767 पदों पर भर्ती होगी (3 हजार 194 सहायिका और 1 हजार 573 कार्यकर्ता)।
- आवेदन की समय सीमा 31 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक है।
- उम्मीदवार का उसी वार्ड या ग्राम का निवासी होना जरूरी है।
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और आयु 18-35 साल होनी चाहिए।
- चयन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संपन्न होगी।
भोपाल: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए सरकारी सेवा से जुड़ने का एक सुनहरा मौका आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग एमपी (WCD) ने कई जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती प्रक्रिया साल 2025 (फेज-2) के तहत आयोजित की जा रही है। अगर आप भी इसमें काम करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है।
4 हजार 767 पदों पर होगी भर्ती
विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश भर में कुल 4 हजार 767 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें 3 हजार 194 पद आंगनवाड़ी सहायिका और एक हजार 573 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए तय किए गए हैं। इस भर्ती में दिसंबर 2025 तक के खाली पद शामिल किए गए हैं। साथ ही जून 2026 तक की संभावित भर्तियां भी भरी जाएंगी।
ये खबर भीी पढ़ें...फूड एनालिस्ट बनने का मौका, FSSAI Vacancy नोटिफिकेशन जारी
आवेदन कब से कब तक
इच्छुक महिलाएं आज यानी 31 दिसंबर 2025 से अपना आवेदन जमा कर सकती हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2026 तय की गई है। यदि आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो 12 जनवरी 2026 तक उसमें सुधार किया जा सकेगा। विभाग ने साफ किया है कि आवेदन केवल एमपी ऑनलाइन के पोर्टल chayan.mponline.gov.in के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन पर कोई विचार नहीं होगा। sarkari naukari mp
ये खबर भी पढ़ें...Weekly Top jobs में 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई
क्या है योग्यता और आयु सीमा?
भर्ती नियमों के मुताबिक, आवेदन करने वाली महिला का उसी गांव या शहरी वार्ड का निवासी होना जरूरी है, जहां पद खाली है। क्वालिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। आयु की गणना एक जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी, जिसके तहत आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...SJVN Vacancy: ट्रेनिंग के साथ कमाई भी, डिप्लोमा होल्डर्स करें अप्लाई
एप्लीकेशन फीस और जरूरी डॉक्यूमेंट
आवेदन के समय इच्छुक महिलाएं अपने सभी सर्टिफिकेट PDF फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे। एप्लीकेशन फीस 100 रुपए निर्धारित है, जिस पर 18% GST अलग से देना होगा। महिलाएं स्वयं एमपी ऑनलाइन पोर्टल से या किसी भी अधिकृत कियोस्क के माध्यम से फॉर्म भर सकती हैं। किसी भी तकनीकी समस्या के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 0755-6720208 भी जारी किया है।
ये भी पढ़ें...ESIC Ranchi Vacancy: PG पास डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, ESIC रांची में निकली भर्ती
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us