ESIC Ranchi Vacancy: PG पास डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, ESIC रांची में निकली भर्ती

ESIC रांची में डॉक्टरों के 99 पदों पर भर्ती निकली है। मेडिकल कॉलेज रांची में कॉन्ट्रैक्ट आधारित इन पदों के लिए PG पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार के साथ काम करने का यह सुनहरा मौका है।

author-image
Manya Jain
New Update
esic-ranchi-medical-college-recruitment-99-doctor-posts-sarkari-naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ESIC रांची में डॉक्टरों के 99 पदों पर भर्ती निकली है। मेडिकल कॉलेज रांची में कॉन्ट्रैक्ट आधारित इन पदों के लिए PG पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार के साथ काम करने का यह सुनहरा अवसर है।

पदों की जानकारी

  • प्रोफेसर (Professor): 13 पद (सैलरी: 1 लाख 23 हजार 100 रुपए लेवल 13)

  • एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor): 17 पद (सैलरी: 78 हजार 800 रुपए लेवल 12)

  • असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor): 17 पद (सैलरी: 67 हजार 700 रुपए लेवल 11)

  • सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident): 52 पद (सैलरी: 67 हजार 700 रुपए लेवल 11)

प्रमुख विभाग: एनेस्थिसियोलॉजी, आईसीयू, जनरल मेडिसिन, ओबीजी (OBG), सर्जरी, रेडियोलॉजी, और पीडियाट्रिक्स सहित कुल 25 से अधिक विभागों में ये नियुक्तियां की जाएंगी।

ये भी पढ़ें...December 2025 Exam Calendar: इस महीने होंगी UPSC, SSC, RRB जैसी कई बड़ी परीक्षाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

शैक्षणिक योग्यता 

  • उम्मीदवारों के पास संबंधित विशेषता (Specialty) में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी (MD), एमएस (MS) या डीएनबी (DNB) की डिग्री होनी चाहिए।

  • सभी योग्यताएं और अनुभव 30 जून 2025 तक के एनएमसी (esic recruitment) दिशा-निर्देशों के अनुसार मान्य होंगे।

ये भी पढ़ें...UIIC Bharti 2025 : बिना एग्जाम दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें पूरी प्रोसेस

आयु सीमा 

  • टीचिंग फैकल्टी (प्रोफेसर/एसोसिएट/असिस्टेंट): इंटरव्यू की तिथि पर अधिकतम आयु 69 वर्ष से कम होनी चाहिए।

  • सीनियर रेजिडेंट: अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए (एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री जैसे गैर-क्लिनिकल विषयों के लिए 50 साल)।

  • सरकारी नियमों के अनुसार एससी/एसटी/ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों को आयु में छूट (Age relaxation) दी जाएगी।

आवेदन शुल्क और जमा करने की प्रक्रिया 

  • SC/ST/महिला/ESIC कर्मचारी/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं (निशुल्क)।

  • सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी: 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (DD)।

  • डिमांड ड्राफ्ट की डिटेल: डिमांड ड्राफ्ट "ESIC Saving Fund A/c No.-2" के पक्ष में होना चाहिए और नामकुम (Namkum) में देय होना चाहिए।

 ये भी पढ़ें...वित्त मंत्रालय भर्ती 2025: बिना एग्जाम के सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका

आवेदन कैसे करें?

  1. फॉर्म भरें: आधिकारिक वेबसाइट (esic.gov.in) से आवेदन फॉर्म डाउनलोड (govt jobs 2025) कर उसे पूरी तरह भरें।

  2. डॉक्यूमेंट अटैच करें: 10वीं की मार्कशीट (Latest Sarkari Naukri), एमबीबीएस और पीजी डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र और मेडिकल रजिस्ट्रेशन की स्व-प्रमाणित प्रतियां लगाएं।

  3. आवेदन भेजें: भरे हुए फॉर्म को डिमांड ड्राफ्ट के साथ 03 जनवरी 2026 तक "डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, नामकुम, रांची - 834010" के पते पर स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से जमा करें।

  4. ईमेल विकल्प: उम्मीदवार अपना आवेदन ईमेल आईडी dean-ranchi.jh@esic.gov.in पर भी भेज सकते हैं।

Official Notification PDFClick here

Official Website: Click here 

ये भी पढ़ें...स्पेशल एजुकेटर से लेकर स्टेनो तक, HPRCA Vacancy में इन्हें मिलेगी जगह, करें आवेदन

ESIC sarkari naukri esic recruitment JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri
Advertisment