/sootr/media/media_files/2025/12/23/finance-ministry-dea-consultant-recruitment-2025-apply-online-2025-12-23-14-44-33.jpg)
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्तियां आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) में संविदा के आधार पर होंगी। अगर आप नीति निर्धारण और आर्थिक प्रोजेक्ट्स में रुचि रखते हैं, तो यह अच्छा मौका है। विभाग कुल 57 खाली पदों के लिए आवेदन मांगा है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/23/screenshot-2025-12-23-080223-2025-12-23-14-36-07.webp)
किन पदों पर कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती को अनुभव के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी सलाहकार (Consultant posts) की है। इसमें 3 से 5 साल का अनुभव चाहिए। इस पद पर सिलेक्ट उम्मीदवार को 1 लाख रुपए महीना सैलरी मिलेगी।
दूसरी श्रेणी वरिष्ठ सलाहकार (Senior Consultant) की रखी गई है। इसके लिए 5 से 9 साल का अनुभव होना बहुत जरूरी है। इस पद के लिए वेतन 1.20 लाख रुपए प्रति माह है। कुछ विशेष पदों के लिए सैलरी 1.5 लाख रुपए तक भी जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए- UP Police Bharti 2025: कंप्यूटर ऑपरेटर के 1352 पदों पर भर्ती, बिना फिजिकल टेस्ट के मिलेगी नौकरी
5 पॉइंट में पूरी खबर समझें👉 वित्त मंत्रालय (ministry of finance) के आर्थिक मामलों के विभाग में 57 पदों पर भर्ती निकली है। 👉 इसमें सलाहकार और वरिष्ठ सलाहकार जैसे पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। 👉 उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के, सीधे इंटरव्यू के जरिए होगा। 👉 चयनित होने पर आपको हर महीने 70 हजार से 1.5 लाख रुपये मिलेंगे। 👉 आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2025, शाम 5 बजे तक है। | |
BRICS प्रोजेक्ट के लिए खास भर्तियां
भारत ब्रिक्स (BRICS) की अध्यक्षता कर रहा है। इसके लिए वित्त मंत्रालय काफी सक्रिय है। अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंध विभाग 6 वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त करेगा। ये सलाहकार अंतर्राष्ट्रीय बैठकों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बनाएंगे।
वे वैश्विक स्तर पर भारत का पक्ष मजबूती से रखेंगे। अंतर्राष्ट्रीय राजनीति समझने वालों के लिए यह शानदार मौका है।
ये खबर भी पढ़िए- UPPSC Bharti 2025: पशु चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस
काम की शर्तें और छुट्टियां
यह नौकरी पूरी तरह से फुल-टाइम और कॉन्ट्रैक्ट आधारित होने वाली है। शुरुआत में आपकी नियुक्ति केवल एक साल के लिए की जाएगी। यदि आपका काम अच्छा रहा, तो कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, कोई भी व्यक्ति अधिकतम पांच साल तक ही काम कर पाएगा।
इस नौकरी के दौरान आप कोई दूसरा काम नहीं कर सकेंगे। आपको साल भर में कुल 8 दिनों की छुट्टी दी जाएगी। ध्यान रहे कि इसमें आवास भत्ता या मेडिकल भत्ता नहीं मिलेगा।
ये खबर भी पढ़िए- Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, यहां जानिए सारी डिटेल
कैसे होगा सिलेक्शन?
भर्ती की प्रोसेस को बहुत ही सरल रखा गया है। सबसे पहले विभाग प्राप्त हुए सभी आवेदनों की बारीकी से जांच करेगा। इसके बाद केवल योग्य उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट बनेगी।
ये खबर भी पढ़िए- भारत में क्यों बढ़ रही Purple Collar Jobs की डिमांड, क्या करियर के लिए ये बेस्ट है?
कहां करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mofapp.nic.in/cadre पर जाना होगा। याद रखें, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2025 तय की गई है। government job | सरकारी नौकरी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us