UPPSC Bharti 2025: पशु चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस

UPPSC ने स्वास्थ्य और पशुपालन विभागों में 2 हजार 158 सरकारी पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप डॉक्टर या स्वास्थ्य अधिकारी बनना चाहते हैं, तो 22 जनवरी तक OTR के जरिए रजिस्ट्रेशन जरूर करें। रजिस्टर करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना बहुत जरूरी है।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
uppsc-recruitment-2158-posts-otr-guide
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी ( government job) का शानदार मौका आया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। आयोग अलग-अलग विभागों में कुल 2 हजार 158 पदों को भरेगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो यह मौका मत छोड़िए। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते अपनी तैयारी पूरी कर लें। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Uppsc:शासन में 2158 पदों पर भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, लोक सेवा  आयोग ने जारी किए दिशा-निर्देश - Uppsc: Online Applications For Recruitment  To 2158 Posts In Uppsc Start

भर्ती से जुड़ी तारीखें

भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्टर करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) होना बहुत जरूरी है। बिना OTR नंबर के आपका आवेदन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगा। इसलिए आवेदन करने से पहले अपना OTR नंबर जरूर प्राप्त कर लें।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2026 है। इस दिन तक आपके आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यदि फॉर्म में कोई गलती हो जाए, तो सुधारने का मौका मिलेगा। आवेदन में सुधार और करेक्शन के लिए 29 जनवरी 2026 तक का समय है।

 क्या है OTR?

यह एक परमानेंट अकाउंट होता है। आप Facebook या Instagram पर एक बार अपनी प्रोफाइल बना लेते हैं और फिर उसे हमेशा इस्तेमाल करते हैं। वैसे ही OTR सरकारी परीक्षाओं के लिए आपकी एक स्थायी प्रोफाइल है। 

जब आप पहली बार अपनी सारी डिटेल (नाम, आधार, मार्कशीट, फोटो) पोर्टल पर डाल देते हैं, तो सिस्टम आपको एक Unique Number देता है, जिसे OTR Number कहते हैं। 

ये खबर भी पढ़िए
Accenture India ने खोला फ्रेशर्स के लिए जॉब्स का पिटारा, ऐसे बनें टैलेंट हब का हिस्सा

High Income Career: स्कूल ड्रॉपआउट को ये 5 हाई डिमांडिग जॉब्स देंगी शानदार और हाई-सैलरी वाली जिंदगी

OTR का महत्व

भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग ने OTR अनिवार्य किया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट  पर जाकर अपनी जानकारी भर सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक यूनिक नंबर मिलेगा। इस नंबर के जरिए आप भविष्य में भी आवेदन कर पाएंगे। इससे बार-बार अपनी जानकारी भरने की जरूरत नहीं पड़ती है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। केवल ऑनलाइन माध्यम से किए गए आवेदन ही मान्य माने जाएंगे। डाक या किसी अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। अपनी पढ़ाई और डिग्री के हिसाब से सही पद चुनें। समय पर फीस जमा करके फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।

ये खबर भी पढ़िए

भारत में क्यों बढ़ रही Purple Collar Jobs की डिमांड, क्या करियर के लिए ये बेस्ट है?

Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, यहां जानिए सारी डिटेल

UPPSC में सरकारी नौकरी का मौका

👉 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अलग-अलग विभागों में 2158 पदों पर भर्ती निकली है।

👉 आवेदन करने के लिए 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' (OTR) नंबर होना जरूरी है।

👉 ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2026 तय है।

👉 पशु चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग जैसे कई क्षेत्रों में पद खाली हैं।

👉 योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन तुरंत पूरा करें।

किन विभागों में कितनी निकली भर्ती?

पशुधन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के सबसे ज्यादा 404 पद खाली हैं। परिवार कल्याण विभाग भर्ती में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के 221 पदों पर भर्ती होगी। खाद्य सुरक्षा विभाग में औषधि निरीक्षक के कुल 26 पद भरे जाएंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में दंत सर्जन के लिए 157 सीटें आरक्षित हैं।

आयुर्वेद निदेशालय में आयुष चिकित्सा अधिकारी के 168 पदों पर सिलेक्शन होना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 884 पदों पर बड़ी भर्ती निकाली गई है। यूनानी चिकित्सा अधिकारी के 25 और होम्योपैथिक के 265 पद शामिल हैं। श्रम विभाग में भी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 7 पद भरे जाएंगे।

सरकारी नौकरी government job UPPSC खाद्य सुरक्षा विभाग शिक्षा अधिकारी परिवार कल्याण विभाग भर्ती आयुष चिकित्सा अधिकारी
Advertisment