/sootr/media/media_files/2025/05/15/83KwZ2aBORvGmx27uICf.jpg)
हरियाणा के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Office of the Superintendent of Police, Nuh) ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के 120 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
यह भर्ती विशेष रूप से पूर्व सैनिकों, भंग की गई HISF बटालियन के सदस्यों और हरियाणा आर्म्ड पुलिस (HAP) या इंडिया रिजर्व बटालियनों से सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 मई 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
📌 पदों की जानकारी
पद का नाम: स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO)
कुल पद: 120
💴सैलरी
20 हजार रुपए हर महीने
ये भी पढ़ें...MP में सरकारी नौकरी, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
🧑✈️ एजुकेशन क्वालिपिकेशन
इस भर्ती के लिए आवेदन केवल निम्नलिखित उम्मीदवार ही कर सकते हैं।
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक
भंग की गई HISF बटालियन के सदस्य
हरियाणा आर्म्ड पुलिस (HAP) या इंडिया रिजर्व बटालियन से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी
🎯 आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से 50 साल के बीच होनी चाहिए (30 मई 2025 की स्थिति में)
आरक्षित वर्गों को हरियाणा सरकार के नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
💸 आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है। सभी वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है।
ये भी पढ़ें...एमपी के बिजली विभाग में खुल गया नौकरियों का पिटारा , 20 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
📝 चयन प्रक्रिया
दस्तावेज़ों की जांच (Document Verification)
मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
🏢 आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को अपने सभी मूल डाक्यूमेंट्स और स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ स्वयं 14 मई से 30 मई 2025 तक नूंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होना होगा।
📌 ध्यान दें: आवेदन केवल व्यक्तिगत रूप से स्वीकार किए जाएंगे। डाक या ऑनलाइन माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
चयनित उम्मीदवारों की सूची 04 जून 2025 को जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें...RRB NTPC भर्ती परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, ५ जून से शुरू होगी परीक्षा, जानें जरूरी बातें
📄 जरूरी लिंक
Notification | Notification |
Application Form | Application Form |
Contact for Queries | Phone: 01267-271350 / Email: spmwt@hry.nic.in |
Official Website | Haryana Police |
police recruitment | police jobs | sarkari naukri | JOBS 2025 | नई सरकारी नौकरी | सरकारी नौकरी का मौका | पुलिस भर्ती
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें