क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में निकली 9 हजार 995 वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 7 जून से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
ru
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ( IBPS ) ने रीजनल रूरल बैंक ( RRB ) में भर्ती निकाली है। इसी के साथ  यहा ऑफिस असिस्टेंट और स्टाफ ऑफिसर ( स्केल- I,II और III ) भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। IBPS RRB भर्ती 2024 अभियान के माध्यम से कुल 9 हजार 995 रिक्तियों को भरा जाएगा। इसमें  5 हजार 585 वैकेंसी मल्टीपरपज ऑफिस असिस्टेंट की हैं।

7 जून से शुरू आवेदन 

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 7 जून से शुरू हो चुके हैं।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in  पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। जो उम्मीदवार IBPS RRB पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें पात्रता मानदंडों ( eligibility criteria ) की जांच करनी चाहिए। अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे संबंधित पदों के लिए आवश्यक पात्रता ( eligibility criteria )  को पूरा करते हैं।

कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'IBPS RRB Recruitment 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
  • लॉग इन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
  • सबमिट पर क्लिक करने से पहले सभी डिटेल्स क्रॉस चेक कर लें।

इतनी है फीस

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट और IBPS RRB ऑफिसर टेस्ट के लिए 850 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए है। साथ ही, आवेदन राशि का भुगतान करने और फॉर्म प्रिंट करने की अंतिम तिथि  27 जून और 12 जुलाई है।

IBPS RRB Notification

कब होंगे एग्जाम

हर साल, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान भाग लेने वाले क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है। IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में दो चरण होते हैं। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. IBPS कैलेंडर 2024 के अनुसार, प्रारंभिक चरण 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त, 2024 को निर्धारित है। जबकि मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित है। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग ( PET ) 22 से 27 जुलाई तक होगी।

बड़ा सवाल : 29 में से 29 सीटें BJP को दीं, उस MP से सामान्य वर्ग का एक भी मंत्री नहीं...

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

RRB सरकारी नौकरी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन IBPS आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन IBPS RRB भर्ती 2024 रीजनल रूरल बैंक