IGNOU TEE 2025: टर्म-एंड परीक्षा की रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल्स

IGNOU जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गई है। छात्र रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई करें। अधिक जानकारी के लिए IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
IGNOU REGISTRATION
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा (TEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम के छात्र शामिल होंगे। परीक्षा पेन-पेपर और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) दोनों मोड में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।

जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा की डेट

IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा 2 जून 2025 से शुरू होने की संभावना है। परीक्षा पूरे भारत में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिन छात्रों ने दिसंबर 2024 टर्म-एंड परीक्षा दी थी और उनके कुछ विषयों के परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। अगर वे किसी विषय में फेल होते हैं, तो रिजल्ट जारी होने के बाद उस विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या है IGNOU टर्म एंड परीक्षा

IGNOU TEE (टर्म एंड परीक्षा) का मतलब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा कराई जाने वाली अंतिम परीक्षा है, जो यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले छात्रों के लिए होती है। यह परीक्षा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कोर्स करने वाले छात्रों के लिए होती है।

IGNOU यह परीक्षा साल में दो बार, जून और दिसंबर में कराता है। इसमें छात्रों को लिखित परीक्षा, असाइनमेंट और प्रैक्टिकल देना होता है। यह परीक्षा यह तय करने के लिए ली जाती है कि छात्र ने अपने कोर्स में क्या सीखा और उसकी समझ कितनी अच्छी है। परीक्षा पास करने के बाद ही छात्र को उसकी डिग्री या सर्टिफिकेट मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें...

Paytm Jobs 2025 : पेटीएम में जॉब का मौका, ग्रेजुएट्स को मिलेगी 1 लाख तक सैलरी

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

IGNOU ने जून 2025 टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 निर्धारित की है। इस तारीख तक छात्र बिना किसी लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। अगर कोई छात्र सचेंडुलेड डेट के बाद आवेदन करना चाहता है, तो उसे लेट फीस का पेमेंट करना होगा, जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट होगी।

हॉल टिकट से जुड़ी जानकारी

जो छात्र परीक्षा के लिए एलिजिबल होंगे, उनके हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। हॉल टिकट में ये जानकारियां होगी:

  • परीक्षा की तारीख और समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • जिन कोर्स के लिए परीक्षा दी जानी है, उनके कोर्स कोड
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट और प्रैक्टिकल परीक्षा के कोर्स कोड
  • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें 
  • उसे परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होगा

ये खबर भी पढ़ें...

Content  Creator Jobs : Testbook में कंटेंट क्रिएटर की जरूरत, ऐसे करें आवेदन

परीक्षा के दिन पालन किए जाने वाले नियम

परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा:

  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना जरूरी होगा।
  • हॉल टिकट के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा केंद्र पर डिसिप्लिन बनाए रखना होगा।
  • किसी भी प्रकार की नकल या इनप्प्रोप्रिएट एक्टिविटीज से बचना होगा।

इम्पोर्टेन्ट इंस्ट्रक्शंस

IGNOU ने छात्रों के लिए कुछ आवश्यक निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान करना जरूरी होगा:

  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को समय रहते तैयार कर लें ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।
  • परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर समय-समय पर विजिट करें।

ये खबर भी पढ़ें...

Collegedunia Jobs 2025 : कॉलेज दुनिया में कंटेंट राइटर की हायरिंग शुरू, करें आवेदन

thesootr links

एजुकेशन न्यूज latest news IGNOU date इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ignou ignou University जॉब्स न्यूज