/sootr/media/media_files/2024/12/23/ZLq0iNgSikaYiWlTdz7r.jpg)
इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) ने असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 23 दिसंबर 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फौरान आधिकारिक वेबसाइट iifcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इतनी पदों पर होगी भर्ती
IIFCL द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती में कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो जनवरी 2025 में आयोजित हो सकती है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद जनवरी या फरवरी 2025 में अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। चूंकि यह तारीख अस्थायी हैं, उम्मीदवारों को ताजा अपडेट के लिए पोर्टल पर नजर बनाए रखना होगा।
ये हैं राइटर के लिए बेस्ट जॉब्स, अब पैशन को बनाएं प्रोफेशन
आवेदन के लिए किसे कितना देना होगा?
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए और यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी सहित अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 600 रुपए शुल्क देना होगा।
Skill Development: 540 जॉब फेयर लगे, 61 हजार युवाओं को मिली जॉब
ऐसे करें आवेदन?
आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर "अप्लाई ऑनलाइन" टैब पर क्लिक करना होगा, फिर रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरना होगा। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें। आवेदन के बाद, उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक