ये हैं राइटर के लिए बेस्ट जॉब्स, अब  पैशन को बनाएं प्रोफेशन

अगर आपको भी लिखने का शौक है और आप इसी में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास ऑप्शंस की कमी नहीं है। आप चाहें तो घर में रहकर फ्रीलांस वर्क के जरिए हर महीने बढ़िया कमाई कर सकते हैं। जानिए भारत में राइटर्स के लिए बेस्ट जॉब्स कौन सी हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
 fdd
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लेखन का क्षेत्र ऐसा है, जहां अपने पैशन को ही प्रोफेशन बनाया जा सकता है। इसका मतलब है कि आप लिखने का काम सिर्फ शौकिया तौर पर न करके, प्रोफेशनली भी कर सकते हैं।

बहुत लोगों को लिखने का शौक तो होता है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि वह इसी फील्ड में करियर भी बना सकते हैं। अगर आप भी भारत में रहकर राइटर के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो  हम आपको बता देते हैं कि इसमें बहुत सारे ऑप्शंस हैं।

 साथ ही आप चाहें तो इस फील्ड में फुल टाइम के बजाय पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं।

हर जगह राइटर्स की डिमांड

आपको बता दें कि राइटिंग का मतलब सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं होता है। अगर आप बतौर जर्नलिस्ट या एडिटर इस फील्ड में करियर नहीं बनाना चाहते हैं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है ( Part Time Jobs )। अब टेक्निकल, लॉ, फैशन, बॉलीवुड, टीवी। 

हर जगह क्रिएटिव राइटर्स की डिमांड है। इनके अलावा एसईओ राइटर्स Seo Writer भी होते हैं। ये गूगल पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स के आधार पर रिपोर्ट्स या आर्टिकल लिखकर किसी कंपनी या ब्रांड को टॉप सर्च पर रखते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि राइटिंग के क्षेत्र में आप कहां-कहां नौकरी कर सकते हैं।

रिपोर्टर

रिपोर्टर यानी पत्रकार जो कि मीडिया ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करते हैं। ये खबरों पर अपनी पैनी नजर रखते हुए उन्हें यूजर फ्रेंडली अप्रोच के साथ रिपोर्ट करते हैं।

इसी के साथ आप न्यूज रिपोर्टर के तौर पर फिल्मों, करियर, नौकरी, शिक्षा, ब्रेकिंग न्यूज, सिटी या स्टेट रिपोर्टिंग, खेल, लाइफस्टाइल, बिजनेस, टेक्नोलॉजी जैसे विभिन्न मुद्दों पर लिख सकते हैं। हालांकि इसमें डेडलाइन के साथ प्रेशर में काम करना आना चाहिए। रिपोर्टर के तौर पर डबल मेहनत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। 

एडिटर 

अगर आपकी एडिटिंग स्किल्स अच्छी हैं यानी आप गलतियां पकड़ने में माहिर हैं। साथ ही भाषा पर आपकी पकड़ मजबूत है तो आप इस क्षेत्र में काफी ग्रोथ हासिल कर सकते हैं। एडिटर के तौर पर आपको रिपोर्टर व टीम के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट्स, खबरें एडिट करनी होंगी।

बेसिकली आपको रॉ कंटेंट को बिल्कुल सजा-संवार कर परोसना होगा। आपको बता दें कि मल्टीमीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़ी हर फील्ड में एडिटर्स की अच्छी-खासी डिमांड होती है। 

कॉलम्निस्ट

अगर आप मैगजीन और न्यूजपेपर पढ़ते हैं तो एडिटोरियल या ओपिनियन पीसेस पर भी आपकी नजर जरूर पड़ी होगी। कॉलम्निस्ट अखबारों, पत्रिकाओं आदि में विशेष कॉलम लिखते हैं। जानकारी के मुताबिक अब ब्लॉग्स को भी इसी में शामिल कर लिया गया है।

इस फील्ड में अवसरों की कमी नहीं है। इनका काम रिपोर्टर या सामान्य राइटर से अलग होता।  इनके लेख ज्यादा रिसर्च वाले होते हैं। हालांकि ज्यादातर पब्लिकेशन प्रति कॉपी के हिसाब से कॉलम्निस्ट को सैलरी देते हैं।

सोशल मीडिया मैनेजर

लिखने का शौक तो है लेकिन बड़े और सधे हुए लेख लिखने की आदत नहीं है तो सोशल मीडिया आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आज कल सोशल मीडिया मैनेजर काफी डिमांड में हैं। इनका काम होता है, सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में लिखना। 

राइट आर्टिकल्स न होकर 2-3 लाइन के कैप्शन सरीखे होते हैं। साथ ही अगर फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग की बढ़िया नॉलेज है तो आपका प्रोफाइल बेहतर हो सकता है। हालांकि इसके लिए ट्रेंड्स पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। 

कॉपीराइटर

कॉपीराइटर रिपोर्टर और कॉलम्निस्ट से अलग होते हैं।  ज्यादातर कॉपीराइटर ब्रांड वैल्यू वाले लेख लिखते हैं। जानकारी के मुताबिक इन्हें एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग के विभिन्न सेक्टर्स के लिए हायर किया जाता है। इन्हें ऐसी छोटी और स्पष्ट कॉपी लिखनी होती है,

जिससे किसी प्रोडक्ट को बेचा जा सके। इनके आर्टिकल्स एंगेजिंग और यूजर फ्रेंडली होने चाहिए। हालांकि ज्यादातर कॉपीराइटर प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन, ब्लॉग पोस्ट, ईमेल राइटिंग, बैनर ऐड, न्यूजलेटर, सोशल मीडिया पोस्ट आदि लिखते हैं।

टेक्निकल राइटर 

टेक्नोलॉजी एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें हर दिन बदलाव आ रहा है। सभी टेक्नोलॉजी के बदलते ट्रेंड्स के साथ अपडेटेड रहने की कोशिश करते हैं। टेक्निकल राइटर के तौर पर आप लोगों को बदलती तकनीक, नए स्मार्टफोन व अन्य गैजेट्स के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

आप चाहें तो किसी वेबसाइट या चैनल के साथ काम कर सकते हैंं या अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं। 

स्क्रिप्ट राइटर

लिखने का मतलब सिर्फ खबर लिखने से नहीं होता है। आप चाहें तो स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर भी इस फील्ड में अपनी जगह बना सकते हैं। आज-कल स्क्रिप्ट राइटर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है।

स्क्रिप्ट राइटर टीवी सीरियल और फिल्मों की कहानी लिखने से लेकर शॉर्ट फिल्म्स, ऐड फिल्म्स, यूट्यूब वीडियो, टीवी एंकर्स तक के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं। इसमें कुछ प्रोडक्शन हाउस रोजाना के काम के हिसाब से सैलरी देते हैं तो कुछ प्रोजेक्ट के बेसिस पर। 

राहुल गांधी ने हिंदुओं पर क्या कहा कि सदन में खड़ा हो गया हंगामा

ट्रैवल राइटर

घूमने का शौक है और लिखना भी पसंद है तो ट्रैवल राइटर से बेहतर कुछ नहीं है। आप खूब घूमिए और अपना अनुभव लिखिए। साथ ही रीडर्स को उस जगह के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स, आने-जाने के साधन, सबसे नजदीकी बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि की जानकारी भी दीजिए।

 इसी के साथ आप घूमने का बजट भी बता सकते हैं। ऐसी कई मैगजीन हैं, जिनमें सिर्फ ट्रैवलिंग से जुड़ा कंटेंट लिखा जाता है। आप उन्हीं में से किसी में नौकरी करके अपने पैशन को प्रोफेशन में बदल सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Jobs Part Time Jobs राइटर्स के लिए बेस्ट जॉब्स