Indian Air Force Recruitment 2024 : भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force ) ने मेडिकल असिस्टेंट ग्रुप Y भर्ती ( Medical Assistant Group Y Recruitment ) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर किया है। भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार Indian Air Force की ऑफिशियल वेबसाइट https://airmenselection.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट 5 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और लद्दाख के अविवाहित युवक आवेदन कर सकते हैं।
क्वालिफिकेशन
- भारतीय वायुसेना में वाई ग्रुप मेडिकल असिस्टेंट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश विषयों के साथ कम से कम 50 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए।
- 50% मार्क्स के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा या B.Sc. किए हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
OMG : प्यून बनने के लिए देने होंगे 100 सवालों के जवाब, चौकीदार के लिए भी इतनी ही माथापच्ची
एज लिमिट
- उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2004 से 2 जनवरी, 2008 के बीच होना चाहिए।
मेडिकल स्टैंडर्ड
- हाईट - 152 सेमी
- चेस्ट - कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए।
- वजन - उम्र और हाईट के अनुपात में होना चाहिए।
- सुनने की क्षमता - कान से छह मीटर की दूरी से आने वाली फुसफुसाहट को सुनने की क्षमता होनी चाहिए।
- दांत - 14 डेंटल प्वाइंट होना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें...
एमपी के इन मेडिकल कॉलेज में नौकरी करेंगे आप? 15 दिनों में होगी भर्ती
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- 12वीं पास उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा।
- डिप्लोमा या B.Sc. पास वालों के लिए 1.6 किमी दौड़ने का समय 7 मिनट, 30 सेकेंड है।
- 10 पुशअप, 10 सिटअप, 10 उठक-बैठक करना होगा।
रिटन एग्जाम
- रिटन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट एक ही दिन होगा। रिटन एग्जाम 45 मिनट की होगी।
इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन्स पूछे जांएगे। प्रत्येक क्वेश्चन एक मार्क का होगा। - एग्जाम में इंग्लिश के 20 क्वेश्चन और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस के 30 क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
0.25 अंक की माइनस मार्किंग भी होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
Indian Air Force Recruitment 2024 : म्यूजिशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
सिलेक्शन प्रोसेस
- फिजिकल टेस्ट
- लिखित परीक्षा
- एडॉप्टबिलिटी टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट https://airmenselection.cdac.in पर जाएं।
- होमपेज के एप्लिकेशन लिंक पर Click करें।
- डिटेल्स के साथ application भरें।
- डॉक्यूमेंट की स्कैन कर कॉपी अपलोड करें।
- सबमिट बटन पर Click करें।
- प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें।