OMG : प्यून बनने के लिए देने होंगे 100 सवालों के जवाब, चौकीदार के लिए भी इतनी ही माथापच्ची

बेरोजगारी का आलम और सरकारी नौकरी के लिए दिलचस्पी इतनी है कि प्यून, चौकीदार और स्वीपर बनने के लिए सात लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। योग्यता भले ही पांचवीं, आठवीं या बारहवीं पास हो लेकिन आवेदन देने वाले ग्रेजुएट भी हैं..

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
cg news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अरुण तिवारी @ रायपुर

क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं। छत्तीसगढ़ में प्यून,चौकीदार और स्वीपर बनने के लिए इस सवाल का जवाब हां में होना चाहिए। उच्च शिक्षा विभाग ने आठ सौ से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं जिनमें आधे पद प्यून, चौकीदार और स्वीपर के लिए हैं। अब प्यून या चौकीदार बनना भी आसान नहीं रहा है। इन पदों पर भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर इंटरव्यू होगा। बड़ी बात इसमें ये है कि प्यून बनने के लिए सौ सवालों के जवाब देने होंगे। यानी लिखित परीक्षा में सौ सवाल पूछे जाएंगे। चौकीदार के लिए भी सौ सवालों का पेपर होगा। बेरोजगारी का आलम और सरकारी नौकरी के लिए दिलचस्पी इतनी है कि इन पदों के लिए सात लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। योग्यता भले ही पांचवीं,आठवीं या बारहवीं पास हो लेकिन आवेदन देने वाले ग्रेजुएट भी हैं। इन पदों के लिए व्यापम अगस्त में परीक्षा आयोजित करेगा।

ये खबर पढ़िए...कोयला परिवहन घोटाला : IAS रानू साहू के भाई पीयूष साहू को EOW ने पाण्डुका से उठाया

 800 पद सात लाख आवेदन 

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से ग्रुप सी व डी के 880 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में लैब अटेंडेंट, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर जैसे पद भरे जाएंगे। भर्ती के जरिए कुल 880 रिक्तियों में से 430 सीटें लैब अटेंडेंट के लिए हैं। जबकि 210 पद प्यून व चौकीदार के लिए हैं। बाकी 30 रिक्तियां स्वीपर पदों के लिए हैं। खाली पदों में 368 पद अनारक्षित हैं। 106 एससी, 282 एसटी, 124 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए व्यापम के पास सात लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। इन आवेदनों में ग्रेजुएट और पीजी उम्मीदवार भी शामिल हैं।  

ये खबर पढ़िए...छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में धमाका : 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर, 6 घायल, बेमेतरा से रायपुर रेफर

चयन प्रक्रिया और योग्यता 

भृत्य, चौकीदार, व स्वीपर के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। संयुक्त परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट क्रम में आवेदकों को पहली चयनित वरीयता का पद आवंटित किया जाएगा। प्रयोगशाला परिचारक के पद की लिखित परीक्षा अलग से होगी। लिखित परीक्षा के आधार पर पदवार चयन सूची विभाग के वेसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। एवं चयनित आवेदकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तिथि, समय व स्थान की जानकारी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।  भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के पदों के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रयोगशाला परिचर पद के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए। 

इतनी होगी पगार 

स्वीपर, भृत्य और चौकीदार के लिए - 15,600 से 49,400 रुपये । लेवल-1

प्रयोगशाला परिचर पद के लिए - 18000 से 56900 रुपये। लेवल- 3

चयनित अभ्यर्थियों को तीन वर्ष के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा।

प्यून भर्ती | छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग | नई सरकारी नौकरी | Peon recruitment 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नई सरकारी नौकरी प्यून भर्ती छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग चौकीदार Peon recruitment