छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। ब्लास्ट में करीब 10 से 12 लोगों के मरने और घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है। हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ जमा है। घटना में घायल हुए कुछ लोगों को रायपुर के मेहाकारा रेफर किया गया है। इसके अलावा नजदीकी अस्पताल में भी कई लोगों को भर्ती कराया गया है।
बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल फैक्ट्री से घायलों को निकालने का काम किया जा रहा है। कुछ घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाया जा राह है। बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी का यह पूरा मामला है।
छत्तीसगढ़: बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों के मारे जाने की आशंका, जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना
— TheSootr (@TheSootr) May 25, 2024
.
.#Chhattishgarh #Bemetra #BlastAccident #BreakingNews #news pic.twitter.com/8rLHrwfOiR
ब्लास्ट से एक की मौत, 6 का इलाज जारी
बताया जा रहा है कि सुबह 6 से 7 बजे के बीच हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि सुबह 6 से 7 बजे के बीच हादसा हुआ है। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ जमा है। रायपुर के मेहाकारा अस्पताल में 7 लोगों को लाया गया है, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं 6 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा रायपुर एम्स और नजदीकी अस्पताल में भी कई लोगों को भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज जारी है...
एमपी के हरदा फैक्ट्री में हो चुका है ब्लास्ट
मध्य प्रदेश के हरदा जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में भी भयानक विस्फोट हो चुका है। विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा क्षेत्र दहल गया। धमाके का असर 40 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया। इसका असर इतना था कि धमाके की आवाज के बाद लोग अपने वाहन छोड़कर भागने लगे। कच्चे मकान गिर गए, सरकारी अस्पताल के कांच चटक गए। आग की लपटों से पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। इस हरदा ब्लास्ट में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 200 लोग घायल हो गए थे।
बचाव कार्य के बाद होगी स्थिति साफ : डिप्टी सीएम
फैक्ट्री में ब्लास्ट को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना की जानकारी ली जा रही है। प्रशासन और पुलिस घटना स्थल पर है। मृतकों की संख्या पर कहा कि, ईश्वर से प्रार्थना है कम से कम जनहानि हो। फिलहाल बचाव कार्य और जांच जारी है। बचाव कार्य होने के बाद ही स्थिति क्लियर हो पाएगी।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने की जानकारी मिली है...मैं प्रशासन के लोगों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं...दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया है...राहत और बचाव कार्य… pic.twitter.com/XkIQSoQEA8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 25, 2024
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।
बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से 10-12 श्रमिकों के असामयिक निधन का दु:खद समाचार मिला।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2024
ईश्वर से मृतात्माओं को सद्गति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
सूचना है कि 3 घंटे तक बचाव दल नहीं पहुँचा है।
शासन, प्रशासन बचाव कार्य सुनिश्चित करे एवं…