कोयला परिवहन घोटाला : IAS रानू साहू के भाई पीयूष साहू को EOW ने पाण्डुका से उठाया

पूछताछ के लिए EOW के अधिकारियों ने सवालों की लम्बी लिस्ट, जिसमें अतिरिक्त सवाल, सहयोगी सवालों के जवाब में, अपराध से जुड़े जवाब का आना लगभग तय है...

author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
Coal Scam

पियूष साहू

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिव शंकर सारथी @ रायपुर 

कोयला परिवहन घोटाला ( Chhattisgarh Coal Scam ) की आंच आज रानू साहू के घर तक जा पहुंची। जाँच एजेंसी EOW ने IAS रानू साहू के भाई पीयूष साहू को घर से ही उठा लिया I आईएएस रानू साहू इन दिनों आर्थिक अपराध शाखा और एंटी करप्शन ब्यूरो की मेहमान हैं I अतुल श्रीवास्तव की अदालत ने आधा दर्जन शर्तो के साथ रिमांड मंजूर की है I EOW के कार्यालय में सौम्या चौरसिया और आईएएस रानू साहू से जाँच एजेंसी 27 मई तक पूछताछ करेगी I दोनों ही आरोपी हाई प्रोफाइल महिलाओं से रायपुर स्तिथ महिला जेल में पहले भी पूछताछ हुई थी I जेल नियमावली और प्रोटोकॉल के चलते दोनों ही महिलाओं ने जाँच अधिकारियों को हम ED को बता चुकी हैं जैसे गोलमाल जवाब वाली, गोलियां दी थीं I अब जब आर्थिक अपराध शाखा को Custodial रिमांड मिली है I तो, जाहिर है शर्तों का पालन करते हुए भी जाँच एजेंसी अपने आरोपियों से डिजिटल सुबूतों के बारे में बयान लेगी। यह बयान दोषी सिद्ध करने में सहायक हो सकता है I 

ये खबर पढ़िए ..Chhattisgarh : बंद हो सकती हैं छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच बसें, जानें वजह

पीयूष साहू की गिरफ्तारी क्यों 

सौम्या चौरसिया, उप सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, छत्तीसगढ़ शासन (अभी निलंबित अधिकारी है, सौम्या चौरसिया और आईएएस रानू साहू) और रानू साहू (तत्कालीन कलेक्टर रायगढ़) ने रिश्वत की राशि- सोना चांदी जमीन आदि में ही निवेश किया है I परिजनों के नाम खरीदी गई जमींनें जाँच एजेंसियों के लिए बड़ा सुबूत बन सकती है I जाँच एजेंसियों के  मुताबिक, सौम्या चौरसिया ने जहाँ राजनांदगाँव के ठाकुर टोला में जमींनें खरीदी हैं तो वहीं आईएएस रानू साहू ने गरियाबंद जिले में ही बेहिसाब जमींनें खरीदी हैं। आईएएस रानू साहू के भाई की गिरप्तारी से रानू का मोरल डाउन करना जाँच एजेंसी के लिए आसान होगा। साथ ही, पीयूष साहू के लिए भी यह मुश्किल ही है कि वह पुलिस (आर्थिक अपराध शाखा, एंटी करप्शन ब्यूरो ) के सवालों का जवाब सीधे सीधे ना दे I 

ये खबर पढ़िए ..jheeram hatyaakaand के सबूत पर भूपेश बघेल और गृहमंत्री विजय शर्मा के बीच हद पार!

पीयूष के टूटने के बाद क्या होगा 

आईएएस रानू साहू के भाई पीयूष साहू के टूटने के बाद रानू और पीयूष को आमने- सामने बिठाया जाएगा I सवालों की लम्बी लिस्ट, जिसमें अतिरिक्त सवाल, सहयोगी सवालों के जवाब में, अपराध से जुड़े जवाब का आना लगभग तय है I रानू की तरह सौम्या के भाई, अनुराग चौरसिया की गिरप्तारी की भी सम्भावना है I 

ये खबर पढ़िए ..Chhattisgarh : नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे सेना के जवानों पर हमला , फिर 1 नक्सली ढेर

आर्थिक अपराध शाखा का एक्शन मोड में क्यों 

दरअसल, दोनों ही महिला आरोपियों की जमानत पर फैसला आना है I आईएएस रानू साहू की जमानत पर फैसला सुप्रीम कोर्ट में 27 मई को आ सकता है I इसी तरह, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सौम्या चौरसिया की जमानत पर फैसला आना है I इन फैसलों के आने से पहले मुख्य आरोपियों से पूछताछ होना बेहद जरुरी था I वैसे, सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों में ही जमानत पा लेने में नाकामयाब रही है I

पीयूष साहू गिरफ्तार | Chhattisgarh EOW | EOW Arrest Piyush Sahu | IAS Ranu Sahu Brother | निलंबित IAS रानू साहू 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पीयूष साहू गिरफ्तार EOW Arrest Piyush Sahu Chhattisgarh EOW कोयला परिवहन घोटाला निलंबित IAS रानू साहू Chhattisgarh Coal Scam