Chhattisgarh : बंद हो सकती हैं छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच बसें, जानें वजह

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ट्रांसपोर्ट यूनियनों के बीच गहराया विवाद जल्द ही बस यात्रियों के लिए परेशानी सबब सकता है। अब छत्तीसगढ़ में बस मालिकों ने तय किया है कि अगर उनकी बसें वहां नहीं चलने दी गईं, तो वे भी ओडिशा से आने वाली बसों को घुसने नहीं देंगे।

author-image
Vikram Jain
New Update
Chhattisgarh Odisha Transport Union dispute Raipur News
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ट्रांसपोर्ट यूनियनों में दोनों राज्यों में बसों के संचालन को लेकर विवाद गहराने लगा है। यातायात महासंघ ने छत्तीसगढ़ के एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डी. रविशंकर से शिकायत की है कि हम ओडिशा वालों की बसें छत्तीसगढ़ में चलने दे रहे हैं, लेकिन ओडिशा वाले हमारी बसों को वहां रोककर लौटा रहे हैं। वहीं यातायात महासंघ की बैठक में यह मुद्दा उठा था। बस मालिकों ने तय कर लिया है कि अगर उनकी बसें ओडिशा में नहीं चलने दी गईं, तो वे भी छत्तीसगढ़ में ओडिशा से आने वाली बसों को घुसने नहीं देंगे।

यातायात महासंघ ने दी चेतावनी

यातायात महासंघ के अध्यक्ष अनवर अली ने चेतावनी दी है कि अगर ओडिशा की यूनियनों ने छत्तीसगढ़ से जाने वाली बसों को इसी तरह रोका, तो जल्दी ही यहां भी ओडिशा से आने वाली बसें बार्डर पर रोककर लौटा दी जाएंगी। इससे छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बस संपर्क खत्म हो जाने का खतरा पैदा हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : नक्सलियों के शव लेकर लौट रहे सेना के जवानों पर हमला , फिर 1 नक्सली ढेर

ये खबर भी पढ़ें.. पहली बार जगदलपुर के लिए फ्लाइट, एक जून से शुरू होगी उड़ान

एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से शिकायत

इस मामले में यातायात महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनवर अली के अलावा संरक्षक प्रमोद दुबे, विधि सलाहकार शिवेश सिंह के साथ कई प्रमुख बस ऑपरेटर्स ने एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डी. रविशंकर से मुलाकात की। कमिश्नर ने आश्वस्त किया है कि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एस प्रकाश स्वयं इस मुद्दे को संज्ञान में लेंगे और ओडिशा के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से बातचीत कर रास्ता निकालेंगे। इसके बाद वे ट्रांसपोर्टर कमिश्नर एस प्रकाश के भी मिलने पहुंचे। वे मीटिंग में थे, इसलिए उन्हीं के कहने पर विभाग के प्रमुख अधिकारी को ज्ञापन दिया।

ये खबर भी पढ़ें.. jheeram hatyaakaand के सबूत पर भूपेश बघेल और गृहमंत्री विजय शर्मा के बीच हद पार!

ये खबर भी पढ़ें.. हीटवेव का रेड अलर्ट : राजस्थान में गर्मी से मां-बेटे सहित 10 की मौत, भोपाल में 45 डिग्री ने तपाया

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बस ऑपरेटर्स में विवाद

सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच कुछ मार्गों पर परमिट के साथ दोनों ओर से बसें चलाने का अनुबंध है। इसी के तहत यहां और ओडिशा के बस ऑपरेटर्स को उन मार्गों पर बसों के लिए परमिट जारी किया गया है और बसें चल रही हैं। लेकिन पिछले कुछ दिन से दोनों तरफ से ऑपरेटर्स में विवाद बढ़ गया है। दरअसल, यहां के ऑपरेटर्स की जो भी बसें जा रही हैं, ओडिशा ट्रांसपोर्ट यूनियन उन्हें रास्ते में रोककर लौटा रहा है। ऐसी कुछ घटनाओं से छत्तीसगढ़ के बस ऑपरेटर भी आक्रोशित हैं। सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ का ट्रांसपोर्ट विभाग भी ओडिशा की यूनियनों को लेकर आ रही इन शिकायतों से नाराज है, और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच बसें, छत्तीसगढ़ ओडिशा ट्रांसपोर्ट यूनियन विवाद, एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डी. रविशंकर, रायपुर न्यूज, Buses between Chhattisgarh and Odisha, Chhattisgarh Odisha Transport Union dispute, Additional Transport Commissioner D. Ravi Shankar, Raipur News

रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ ओडिशा ट्रांसपोर्ट यूनियन विवाद Additional Transport Commissioner D. Ravi Shankar Chhattisgarh Odisha Transport Union dispute Buses between Chhattisgarh and Odisha एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डी. रविशंकर Raipur News छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच बसें