Join Indian Army: 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में भर्ती, 716 पदों पर होगी पोस्टिंग

भारतीय सेना ने टेरिटोरियल आर्मी में सोल्जर (जनरल ड्यूटी) के लिए 716 पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार 28 नवम्बर 2025 से 10 दिसम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
Join Indian Army Territorial Army vacancy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय सेना भर्ती 2025:टेरिटोरियल आर्मी में सोल्जर (जनरल ड्यूटी) के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसमें कुल 716 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं।

अगर आप 10वीं पास हैं और सेना में भर्ती (Army Recruitment) होना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए है। आवेदन 28 नवम्बर 2025 से शुरू होंगे और आखिरी तारीख 10 दिसम्बर 2025 है।

इस भर्ती में शारीरिक, चिकित्सा परीक्षण के बाद लिखित परीक्षा (govt jobs 2025) होगी। 

Territorial Army में 716 पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन 

टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army)

पद का नाम

सोल्जर (जनरल ड्यूटी)

कुल पद

716

आवेदन की शुरूआत

28 नवम्बर 2025

आवेदन की आखिरी तारीख

10 दिसम्बर 2025

सैलरी

₹21,700

आधिकारिक वेबसाइट

https://jointerritorialarmy.gov.in

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

18 से 42 साल (आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार) 

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए।

कुल मिलाकर 45% अंक और प्रत्येक विषय में 33% अंक होना चाहिए।

जिन बोर्डों में ग्रेडिंग सिस्टम है, उनके लिए न्यूनतम ‘D’ ग्रेड (33-40%) और कुल मिलाकर ‘C2’ ग्रेड या समकक्ष की आवश्यकता है।

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/obc/ews

300 रुपए

SC / ST / PWD

शुल्क से मुक्त

सिलेक्शन प्रोसेस

फिजिकल एंड मेडिकल टेस्ट

  लिखित परीक्षा

डाक्यूमेंट्स वेरीपिकेशन

एप्लीकेशन प्रोसेस

रैली की तारीख के लिए ठीक से जांचें कि आपके जिले का क्या शेड्यूल है।

सभी डाक्यूमेंट्स तैयार करें, जिनमें मूल और दो प्रमाणित फोटोकॉपी सेट शामिल हो।

रैली स्थल पर जाएं: 105 इंफ बट (टीए) राजरीफ, दिल्ली।

निर्धारित तिथि पर सुबह 2:00 बजे तक रैली स्थल पर रिपोर्ट करें। 5:00 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

रैली स्थल पर अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और चयन प्रक्रिया में भाग लें।

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
Download PDF
ऑनलाइन फॉर्म
Apply Online
 ऑफिसियल वेबसाइट  
Click Here

 ये भी पढ़ें...

एमपी में सरकारी नौकरी की है तलाश, तो MP ESIC Vacancy 2025 में करें आवेदन, जानें सैलरी

MP में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, MP Group 2 Subgroup 3 Vacancy में आवेदन शुरू, ये रही लिंक

युवाओं के लिए सुनहरा मौका! छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 29 अक्टूबर को रहें तैयार

MP Police Bharti 2025 में ट्रांसजेंडरों को ऐसे मिलेगा मौका, देना होगा ये सर्टिफिकेट, जानें डिटेल

JOBS 2025 govt jobs 2025 Territorial Army Army Recruitment भारतीय सेना भर्ती 2025 सरकारी नौकरी
Advertisment