/sootr/media/media_files/2026/01/08/indian-army-ssc-technical-67th-men-vacancy-2026-2026-01-08-14-34-02.jpg)
अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। भारतीय सेना ने 67वीं Short Service Commission (Technical) के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में कुल 350 पदों पर टेक्निकल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपको 7 जनवरी 2026 से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। यह सरकारी नौकरी पाने का और देश की सेवा करने का अच्छा मौका है।
पदों की जानकारी
| इंजीनियरिंग स्ट्रीम (Engineering Stream) | पदों की संख्या |
| सिविल (Civil) | 75 |
| कंप्यूटर साइंस (Computer Science) | 60 |
| मैकेनिकल (Mechanical) | 101 |
| इलेक्ट्रिकल (Electrical) | 33 |
| इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) | 64 |
| अन्य स्ट्रीम (Miscellaneous) | 17 |
| कुल पद (Total Posts) | 350 |
ये भी पढ़ें...एमपी सरकारी नौकरी 2026: MP आयुष विभाग में निकली बंपर भर्ती
एलिजिबिलिटी और आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में B.E./B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
अंतिम साल (Final Year) में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे 1 अक्टूबर 2026 तक अपनी डिग्री पूरी होने का प्रमाण प्रस्तुत कर सकें।
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए (आयु की गणना 1 अक्टूबर 2026 के आधार पर की जाएगी)।
अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्टूबर 1999 और 30 सितंबर 2006 के बीच होना चाहिए।
महत्वपूर्ण सूचना: केवल अविवाहित पुरुष (Unmarried Male) उम्मीदवार ही इस पद के लिए पात्र हैं। प्रशिक्षण के दौरान विवाह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें...MP Apex Bank Vacancy, 2 हजार पदों पर भर्ती, जानें क्वालिफिकेशन
वेतनमान और भत्ते (Salary and Allowances)
चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट (Lieutenant) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
स्टाइपेंड (Stipend): प्रशिक्षण के दौरान 56 हजार 100 प्रति माह मिलेगा।
वेतन (Salary): कमीशन मिलने के बाद वेतन 56 हजार 100 से 1 लाख 77 हजार 500 (Level 10) के बीच होगा।
अन्य लाभ: इसमें मिलिट्री सर्विस पे (MSP) 15 हजार 500, महंगाई भत्ता, ड्रेस भत्ता और बच्चों की शिक्षा के लिए सब्सिडी जैसे कई भत्ते शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...10वीं पास के लिए मौका, JSSC Jail Warder Vacancy में करें आवेदन
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting): इंजीनियरिंग के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
SSB इंटरव्यू (SSB Interview): शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 5 दिवसीय सेवा चयन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
मेडिकल जांच (Medical Exam): इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा।
मेरिट लिस्ट (Merit List): अंत में एसएसबी अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
Join Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
'Officer Entry Apply/Login' पर क्लिक करके Registration करें।
डैशबोर्ड में 'Apply Online' पर क्लिक करें।
अपनी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें...एमपी में हजारों पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती, जल्दी करें आवेदन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us