Indian Bank SO Recruitment 2024
BHOPAL. इंडियन बैंक ( Indian Bank ) ने अलग-अलग डिपार्टमेंट में चीफ मैनेजर, सीनियर, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। NR बिजनेस रिलेशनशिप, सिक्योरिटी, MSME, डिजिटल मार्केटिंग, SEO, सोशल मीडिया, फॉरेक्स जैसे 146 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती ( Indian Bank Recruitment ) होगी।
वैकेंसी की जानकारी
- चीफ मैनेजर - क्रेडिट - 10 पोस्ट
- सीनियर मैनेजर - क्रेडिट - 10 पोस्ट
- असिस्टेंट मैनेजर - NR बिजनेस रिलेशनशिप - 30 पोस्ट
- असिस्टेंट मैनेजर - सिक्योरिटी - 11 पोस्ट
- सीनियर मैनेजर - MSME रिलेशनशिप - 10 पोस्ट
- मैनेजर - MSME रिलेशनशिप - 10 पोस्ट
क्वालिफिकेशन
संबंधित क्षेत्र में BE, B.Tech, CA, MBA, ICWA, CFA और PG डिग्री जरूरी।
आवेदन फीस
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए फीस भरनी होगी।
- SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन फीस भरनी होगी।
एज लिमिट
कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
- लिखित, ऑनलाइन एग्जाम
- पर्सनल इंटरव्यू
सैलरी
- अलग-अलग पदों के हिसाब से स्केल-1 से लेकर स्केल-4 तक सैलरी मिलेगी।
- सबसे कम 36 हजार और सबसे ज्यादा 76 हजार 10 रुपए सैलरी मिलेगी।
ये खबर भी पढ़िए..
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी
ESAF Small Finance Bank के सेल्स डिपार्टमेंट में भर्ती
कैसे करें अप्लाई ?
- इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित एप्लीकेशन पेज पर जाइए।
- पहले रजिस्ट्रेशन करिए।
- रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करिए।