10वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी का सुनहरा मौका, 1 जुलाई से करें आवेदन

अगर आप भारतीय नौसेना में नौकरी करने की राह देख रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। भारतीय नौसेना में अग्रनिवीर के पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार 1 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
Indian Navy Agniveer Job
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना का हिस्सा बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका आया है। भारतीय नौसेना ने अग्निवीर पदों ( संगीतकार ) ( Indian Navy Agniveer Job ) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से MR संगीतकार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...भारतीय एविएशन ने निकाली 3500 पदों पर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

आवेदन करने की तिथि और लास्ट डेट

जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए  11 जुलाई, 2024 तक अप्लाई कर दें, जो कि लास्ट डेट है।

क्या है अप्लाई करने की योग्यता 

अभ्यर्थी को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन ( 10वीं ) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...Health Department Recruitment: हेल्थ विभाग में नौकरी, जानें कितनी होगी सैलरी

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस 

एमआर ( म्यूजिशियन ) की भर्ती प्रक्रिया के स्टेज-1 के लिए कैंडीडेट्स की मेरिट लिस्ट, परीक्षा में पाए गए मार्क्स के आधार पर निकाली जाएगी। स्टेज-1 में फिजिकल फिटनेस टेस्ट, म्यूजिक स्क्रीनिंग टेस्ट और मेडिकल एक्जामिनेशन देना होगा।

स्टेज-1 क्वालीफाई करने वाले कैंडीडेट्स को स्टेज-2 की फाइनल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयनित कैंडीडेट्स की मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी, जो आधिकारिक वेबसाइट पर 24 अक्टूबर से उपलब्ध रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए...बिजली विभाग में कुल 2610 पदों पर निकली Government Job, ऐसे करें आवेदन

शारीरिक मापदंड

इस चरण में पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकेंड के अंदर 1.5 किमी की दौड़, 20 उठक-बैठक, 15 पुश-अप और और 15 शिट-अप (घुटने मोड़कर) लगाने होंगे। महिला उम्मीदवारों को 1.5 किमी की दौड़ 8 मिनट में पूरी करने के अलावा 15 उठक-बैठक, 10 पुश-अप और और 10 शिट-अप (घुटने मोड़कर) लगाने होंगे।

कितनी होगी सैलरी 

भारतीय नौसेना के एक नए अग्निवीर को पहले साल हर माह 30 हजार रुपए का पैकेज मिलता है। दूसरे वर्ष में हर माह 33 हजार रुपए, तीसरे में 36 हजार 5 सौ रुपए और चौथे में 40 हजार रुपए का पैकेज मिलता है।

ये खबर भी पढ़िए...बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली स्पोर्ट्स कोटे की नौकरी, 64 हजार है सैलरी

कैसे करें अप्लाई? 

  • आधिकारिक वेबसाइट Indiannavy.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एमआर ( म्यूजिशियन ) आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
Indian Navy Agniveer Job indian navy Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 भारतीय नौसेना