भारतीय नौसेना SSC ऑफिसर भर्ती, 260 पदों के लिए आवेदन शुरू

भारतीय नौसेना ने 260 SSC ऑफिसर पदों के लिए भर्ती (Indian Navy SSC Officer Recruitment 2026) निकाली है। योग्य उम्मीदवार 24 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
indian navy ssc officer 260 bharti 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय नौसेना ने युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका दिया है। नौसेना ने SSC ऑफिसर के 260 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती आधिकारिक तौर पर जनवरी 2027 कोर्स के लिए है। इसमें एग्जीक्यूटिव और इंजीनियरिंग जैसी कई शाखाएं शामिल हैं। इलेक्ट्रिकल ब्रांच में भी ऑफिसर बनने का शानदार अवसर है। देश सेवा का जज्बा रखने वाले और भारतीय सेना में नौकरी के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। यह एक साहसिक करियर और सम्मानजनक जीवन का रास्ता है। योग्य उम्मीदवार जल्द ही अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

पदों की जानकारी

शाखा/कैडर (Branch/Cadre)कुल पद (Total Posts)जेंडर (Gender)
एग्जीक्यूटिव ब्रांच (GS(X)/ Hydro)76पुरुष और महिला
पायलट (Pilot)25पुरुष और महिला
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)18पुरुष और महिला
लॉजिस्टिक्स (Logistics)10पुरुष और महिला
एजुकेशन (Education)07पुरुष और महिला
इंजीनियरिंग ब्रांच (GS)42पुरुष और महिला
इलेक्ट्रिकल ब्रांच (GS)38पुरुष और महिला
सबमरीन टेक (Engg/Elect)16केवल पुरुष

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

1. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच: उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित स्ट्रीम में BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।

  • लॉजिस्टिक्स: प्रथम श्रेणी के साथ BE/B.Tech, या MBA, या PG डिप्लोमा के साथ B.Sc/B.Com।

  • एजुकेशन: न्यूनतम 60% अंकों के साथ M.Sc/MA (गणित/भौतिकी) या संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में डिग्री।

  • विशेष शर्त: पायलट, ऑब्जर्वर और ATC पदों के लिए 10वीं और 12वीं में कुल 60% अंक और अंग्रेजी में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है।

2. आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 2002 से 01 जुलाई 2007 (कैडर के अनुसार थोड़ा भिन्न) के बीच होना चाहिए। पायलट और ऑब्जर्वर के लिए ऊपरी आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है।

महत्वपूर्ण जानकारी: केवल अविवाहित उम्मीदवार (Unmarried Candidates) ही इस प्रशिक्षण के लिए पात्र हैं। प्रशिक्षण के दौरान विवाह करने पर सेवा से मुक्त किया जा सकता है।

सैलरी

भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट (Sub Lieutenant) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतन पैकेज मिलता है।

  • प्रारंभिक सैलरी (Initial Salary): लगभग 1,25,000 रुपये प्रति माह ( job in indian navy)।

  • अतिरिक्त भत्ते: पायलट, ऑब्जर्वर और सबमरीन अधिकारियों को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 31,250 रुपये का विशेष भत्ता दिया जाता है।

चयन प्रक्रिया 

  1. शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting): उम्मीदवारों के डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए 5वें सेमेस्टर तक के अंक देखे जाएंगे।

  2. SSB इंटरव्यू (SSB Interview): शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (SSB) के इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया कई दिनों तक चलती है जिसमें मनोवैज्ञानिक परीक्षण और समूह कार्य शामिल होते हैं।

  3. मेडिकल परीक्षण (Medical Examination): SSB द्वारा अनुशंसित उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।

  4. मेरिट लिस्ट (Merit List): अंतिम चयन SSB अंकों और मेडिकल फिटनेस के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट (govt jobs 2026) के अनुसार होगा।

आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

इच्छुक उम्मीदवार 24 जनवरी 2026 से 24 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाएं।

  2. अपना पंजीकरण (Register) करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें।

  3. 'Current Opportunities' में जाकर SSC Officer पद के लिए आवेदन करें।

  4. अपने सभी दस्तावेज (10वीं, 12वीं की मार्कशीट, डिग्री सर्टिफिकेट, NCC 'C' सर्टिफिकेट यदि हो) स्कैन करके अपलोड करें।

  5. फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें...

सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क भर्ती, हर महीने एक लाख तक मिलेगी सैलरी

जेल वार्डर भर्ती 2026, 138 पदों पर निकली वैकेंसी, 22 फरवरी लास्ट डेट

IT प्रोफेशनल्स के लिए 300 पदों पर मौका, HARTRON Vacancy में करें अप्लाई

दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन भर्ती शुरू, 200 पदों पर होगी आवेदन प्रक्रिया

indian navy भारतीय सेना भारतीय सेना में नौकरी job in indian navy jobs 2026 govt jobs 2026
Advertisment